26.5 C
Ranchi
Advertisement

इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट की ओर से महिला के पी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

INNER WHEEL CLUB: प्रयागराज के केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मोबाइल फोन की उपयोगिता और मोबाइल फोन के घातक होने के ऊपर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें जीतने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया और "वन नेशन वन इलेक्शन" पर विद्यालय की अध्यापिकाओं और क्लब की महिलाओं द्वारा विचार रखा गया.

INNER WHEEL CLUB: प्रयागराज के महिला के पी कॉलेज में इनर व्हील क्लब इलाहाबाद ईस्ट की तरफ से केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में 11 एवं 12 की अध्ययनरत छात्राओं के बीच महत्वपूर्ण विषय समय को देखते हुए मीडिया का बढता प्रभाव और मोबाइल फोन की उपयोगिता घातक या आवश्यक इस विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की कक्षा 11 एवं 12 की सभी छात्राओं ने आगे बढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और लोगों के बीच मोबाइल फोन की उपयोगिता और अनुपयोगिता के बारे में विचार रखे जिसके बाद इस प्रतियोगिता में बाज़ी मारने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया.जिससे कॉलेज की छात्राओं में काफी खुशी का माहौल रहा.एवं छात्राओं ने क्लब का भी अभिवादन किया.

वन नेशन वन इलेक्शन पर महिलाओं ने रखे विचार

हर सम्मानित भारतीयों के लिए एक राष्ट्रीय चुनाव “वन नेशन वन इलेक्शन” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा उनके विचार विमर्श रखा गया और इस कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार सभी के समक्ष रखें और खुद के मत के अधिकारों के बारे में बताया.सभी को मत डालने के लिए भी प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम के अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉक्टर सुधा त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आए लोगों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिवानी साध, सुमन अग्रवाल ,अंजलि सक्सेना , शैलजा, पूर्व अध्यक्ष सरिता खुराना, कौमुदी निर्णायक की भूमिका में प्रतिमा श्रीवास्तव ,डॉ दीप्ति विष्णु ,वंदना ,स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर अमिता सक्सेना , स्कूल की शिक्षिकाएं एवं सचिव ज्योति श्रीवास्तव एडिटर दिव्यानी कार्यक्रम में शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel