24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटावा में भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत, दो की मौत, कई घायल

इटावा में रविवार देर फ्रेंड्स कालोनी इलाके के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार जा रहे एक ट्रक ने आगे चल रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर मार दी. जहां टेंपो और दो बाइकों में भी टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए.

इटावाः उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच यूपी के इटावा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. ट्रक ओवरटेक करते समय बस ने पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी है. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इटावा में सड़क हादसा

दरअसल रविवार देर रात इटावा में थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार जा रहे एक ट्रक ने आगे चल रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर मार दी. जहां टेंपो और दो बाइकों में भी टक्कर हो गई. इस दौरान बस में करीब 60 लोग सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए.

एसपी सिटी ने क्या बताया

एसपी सिटी ने मीडिया से बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत की सूचना है. और करीब 7 लोग घायल हो हुए हैं. हालांकि सभी घायलों का इलाज जारी है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Also Read: इटावा में वन विभाग और STF ने 3 तस्करों को दबोचा, कार से ले जा रहे थे उत्तराखंड, 13 कछुआ बरामद
इटावा में एक्सप्रेस-वे पर पलटी थी स्लीपर बस

आपको बताते चलें हाल ही में इटावा जिले में बस हादसा हुआ था. लखनऊ से आगरा जाते समय चालक को झपकी आने से स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, हादसे के दौरान बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए थे. बस में करीब 65 यात्री मौजूद थे. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. सूचना मिलते ही यूपीडा एक्सप्रेस-वे चौकी कुदरैल व ऊसराहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें