13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में बवाल, एबीवीपी और समाजवादी छात्रसंघ के छात्रों में चले लाठी-डंडे, गरमाई राजनीति

18 अक्टूबर को एबीवीपी के छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. क्लासरूम की कुर्सी, टेबल और गेट तोड़ दिए गए थे. इसके विरोध में शुक्रवार दोपहर फरीदपुर समाजवादी छात्र सभा इकाई के पदाधिकारी एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे.

बरेली. जनपद बरेली के तहसील फरीदपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी/ABVP) और समाजवादी छात्र सभा (सछास) के पदाधिकारियों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों छात्र संगठनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें सछास के दो छात्र घायल हो गए हैं.

दरअसल, बरेली कॉलेज में 18 अक्टूबर को एबीवीपी के छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. क्लासरूम की कुर्सी, टेबल और गेट तोड़ दिए गए थे. इसके विरोध में शुक्रवार दोपहर फरीदपुर समाजवादी छात्र सभा इकाई के पदाधिकारी एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे. सछास के पदाधिकारियों ने बताया कि एबीवीपी के छात्रों ने रास्ते में घेर कर मारा है. इससे कई छात्र घायल हुए हैं.

घटना की जानकारी पर फरीदपुर के पूर्व विधायक एवं सपा नेता विजय पाल सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष तारीक लिटिल को ढ़ी गई. कुछ ही देर में वहां बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता पहुंच गए. उन्होंने ज्ञापन देने जा रहे छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी. मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. इंस्पेक्टर फरीदपुर ने बताया कि जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. एबीवीपी कार्यकर्ताओं की मारपीट में बरेली कॉलेज के छात्रनेता अविनाश मिश्रा और सलमान पठान समेत कई पदाधिकारी घायल हो गए हैं.

प्राचार्य को सपा छात्रसभा ने घेरा : सछास के छात्रों ने बरेली कॉलेज में प्राचार्य का घेराव किया. छात्रों ने प्राचार्य से बरेली कॉलेज में उपद्रव करने वाले छात्रों पर तीन दिन बाद भी कार्यवाही ना होने पर सवाल किया. इस पर प्राचार्य ने बताया कि कार्रवाई के लिए चीफ प्रॉक्टर को पत्र लिखा गया है. इस मामले में क्या हुआ है? इसको लेकर जानकारी की जाएगी. छात्रसभा के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि छात्रों को अपनी बात रखनी चाहिए, तोड़फोड़ और शिक्षण कार्य प्रभावित करने का किसी को अधिकार नहीं है. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कॉलेज प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए नहीं तो ऐसे हर छात्र कॉलेज में उपद्रव करने लगेगा. छात्रनेता हृदेश यादव ने कार्रवाई न होने पर समाजवादी छात्रसभा के आंदोलन करने की चेतावनी दी. यह छात्र एबीवीपी के छात्रों के बरेली कॉलेज में तोड़फोड़ और उपद्रव करने का विरोध कर रहे थे. इस मौके पर प्रशांत यादव, इमरान, रंजीत यादव, श्यामवीर यादव, अजय प्रताप सिंह, मोहम्मद आसिफ, रितेश यादव, करन सिंह, अमरीश यादव आदि पदाधिकारी मौजूद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel