Bareilly News: डीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील फरीदपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. यहां कुल 116 शिकायतें प्राप्त हुई. इसमें से मौके पर आठ शिकायतों का निस्तारण किया गया. डीएम नितीश कुमार ने शिकायतकर्ताओं की एक-एक कर समस्याओं को सुना और संबधित अधिकारियों को तुरंत शिकायत निस्तारण करने के निर्देश दिए.

शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान के.वी सिंह, ग्राम पंचायत गंगेपुर ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की खाली पड़ी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. इस पर डीएम ने एसडीएम फरीदपुर को भूमि कब्जामुक्त करने के निर्देश दिये. शिकायतकर्ता मुन्ना सिंह पुत्र टीकाराम ग्राम वंजरिया ने बताया कि मिली पट्टे की भूमि पर ग्राम के लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिस पर डीएम ने तहसीलदार फरीदपुर को निर्देश दिये कि प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें.
Also Read: Bareilly News: शाह को काला झंडा दिखाने वाली नेहा यादव को इनाम, बनीं सपा छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षशिकायतकर्ता करुणा शंकर पुत्र कृष्ण ग्राम मस्तीपुर ने बताया कि ग्राम मस्तीपुर में मुख्य रास्ते पर जल भराव होने के कारण निकलना मुश्किल है. इस पर डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी फरीदपुर को निर्देश दिये कि सभी प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें. शिकायतकर्ता रामवीर सिंह पुत्र रामकुमार ग्राम केसरपुर ने बताया कि विद्युत टयूबवेल कनेक्शन होने के बावजूद दो माह से बन्द पडे़ हैं. इस पर एस.डी.ओ. विद्युत फरीदपुर को निर्देश दिये कि तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें.

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम फरीदपुर अजय कुमार उपाध्याय, तहसीलदार फरीदपुर विनोद कुमार, वनाधिकारी सहित जनपदीय अधिकारी मौजूद थे. जिले की बाकी तहसीलों में फरियादी काफी कम पहुंचे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

