20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान से सटी सीमा पर अब नो-इंट्री, ना ही कोई आयेगा और न ही कोई जायेगा

बांसडीह : जिले से सटे बिहार के जनपद सीवान जिले में एक गांव में दर्जनभर से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से अचानक जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने मनियर थाना क्षेत्र के उन इलाकों का भ्रमण किया जहां से […]

बांसडीह : जिले से सटे बिहार के जनपद सीवान जिले में एक गांव में दर्जनभर से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से अचानक जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने मनियर थाना क्षेत्र के उन इलाकों का भ्रमण किया जहां से सीवान आने जाने का रास्ता है. डीएम एसपी ने सीवान से सटी सीमा पर अब नो-इंट्री लगा दिया है. अब यहां से ना तो कोई बिहार आ सकेगा ना ही किसी को बिहार जाने की इजाजत होगी. डीएम श्री शाही ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के साथ बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर,भोजपुरवा, चक्की दियर, किर्तुपुर में जाकर जायजा लिया. लोगों से भी बातचीत की और कहा कि उस पार के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं रहें.

न ही उन्हें इधर आने दें. कोई नाव भी आये तो उसे तत्काल वापस लौटा दें. यदि कोई नहीं माने तो तत्काल पुलिस को बताएं या कंट्रोल रूम को सूचित करें. बांसडीह कोतवाल को निर्देश दिया कि सीमा पर हमेशा पुलिस बल की निगरानी रहे. किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति इस पार से उस पार या उस पार से उस पार नहीं आना-जाना चाहिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नदी में कोई भी मछुआरा भी नहीं दिखना चाहिए. इन गांव में लगातार लाउडस्पीकर पर यह प्रचार किया जाये कि नदी की तरफ कोई ना जाये. निगरानी के लिए जरूरत पड़ी तो जिले से भी पुलिस फोर्स उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद बांसडीह कचहरी, सहतवार व बैरिया में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया.

कोतवाल ने लाउडस्पीकर से दी इलाके में चेतावनीकोतवाली बांसडीह पुलिस द्वारा क्षेत्र के बिहार सीमा पर स्थित सुल्तानपुर, भोजपुरवा, टिकुलिया, कीर्तिपुर, सारंगपुर, खींवसर, रघुवर नगर, रेंगहा आदि गांवों में लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी जारी कर लोगों को नदी की तरफ जाने से मना किया. प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी गयी है. किसी भी दशा में लोगों को इधर से उधर नहीं जाने दिया जायेगा. कहा कि सीवान के रघुनाथपुर में कोरोनों हॉट-स्पॉट बनने के कारण यहां स्थिति चुनौती पूर्ण हो गयी है. कहा इलाकायी लोगों का अक्सर आना-जाना लगा ही रहता है. ऐसे में पुलिस इसको लेकर काफी गंभीर है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel