18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीतगृहों में पहुंचा पांच लाख मीट्रिक टन से ज्‍यादा आलू

अलीगढ़ : किसान कोरोना से प्रभावित न हों, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. किसानों का 5.55 मीट्रिक टन आलू शीतगृहों में पहुंच गया है, शेष के भंडारण की प्रक्रिया चल रही है. फसल के लिए खाद, बीज और फसलों की कटाई को चिंतित किसानों को भी राहत मिली है. लॉकडाउन में […]

अलीगढ़ : किसान कोरोना से प्रभावित न हों, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. किसानों का 5.55 मीट्रिक टन आलू शीतगृहों में पहुंच गया है, शेष के भंडारण की प्रक्रिया चल रही है. फसल के लिए खाद, बीज और फसलों की कटाई को चिंतित किसानों को भी राहत मिली है. लॉकडाउन में फसलों की कटाई पर पाबंदी नहीं है. खाद, बीज केंद्र भी खुले रहेंगे. किसानों को मिलेगी छूटशासन स्तर से कृषि से संबंधित सभी कार्यों को आवश्यक सूची में शामिल किया गया है. विशेषकर गेहूं की कटाई के लिए किसानों को कंबाइनर हारवेस्टर समेत कई अन्य मशीनें उपलब्ध कराने के निर्देश हैं, जिससे मजदूरों को लेकर समस्या न आये.

अनाज भंडारण के लिए भी प्रशासनिक स्तर से मदद की जायेगी. किसानों फसलों की कटाई के अलावा जायद में बोआई की चिंता भी है. किसानों को आशंका थी कि लॉकडाउन में खाद, बीज नहीं मिल जायेगा. प्रशासन ने खाद, बीज केंद्रों को छूट दे दी है. आसान किस्त में भुगतानबिजली विभाग ने आसान किस्तों में बिल भुगतान की योजना 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. निजी नलकूपों के ब्याजमाफी के साथ बकाया भुगतान की योजना एक फरवरी से शुरू हुई थी, जिसकी अवधि बढ़ा दी गयी है. योजना की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है.

सामान्य उपभोक्ता भी विलंब शुल्क दिये बिना 30 अप्रैल तक बिल जमा कर सकते हैं. डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि उर्वरक, कीटनाशक, बीज आपूर्ति, फसल कटाई व कृषि से जुड़े अन्य कार्यों को लॉकडाउन में छूट है. कटाई में प्रयुक्त होने वाली मशीन व उनके चालकों रोका-टोका नहीं जायेगा. जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि सभी केंद्रों को खाद, बीज आपूर्ति के निर्देश दिये जा चुके हैं. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. जिला उद्यान अधिकारी एनके सहानिया का कहना है कि आलू भंडारण को लेकर कोई समस्या नहीं है. शीतगृहों में 8.50 लाख टन की क्षमता है. 5.55 लाख टन आलू भंडारित हो चुका है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel