17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में धूल बनकर उड़ने लगा नाले का कचरा

बलिया : शहर की सड़कों पर अब नाले से निकला कचरा धूल बनकर उड़ रहा है. इससे आस-पास के लोगों को परेशानी होने लगी है. स्टेशन- मालगोदाम रोड पर शिव मंदिर के पास ही सफाईकर्मियों ने नाले से कचरा निकालकर पटरी पर रख दिया है. जिस समय कचरा निकाला गया, अन्य जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर […]

बलिया : शहर की सड़कों पर अब नाले से निकला कचरा धूल बनकर उड़ रहा है. इससे आस-पास के लोगों को परेशानी होने लगी है. स्टेशन- मालगोदाम रोड पर शिव मंदिर के पास ही सफाईकर्मियों ने नाले से कचरा निकालकर पटरी पर रख दिया है. जिस समय कचरा निकाला गया, अन्य जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी हुआ. लेकिन, मुख्य मार्ग होने के बाद भी यहां से कचरा हटाने के लिए नगर पालिकाकर्मी नहीं पहुंच सके. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नगर पालिका परिषद बलिया की ओर से भी शहर के विभिन्न मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का दावा किया जा रहा है. लेकिन, शहर के बीच से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे के किनारे कचरे का ढेर नगर पालिका और जिला प्रशासन के दावों को मुंह चिढ़ा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन लागू होने से पहले ही सफाईकर्मियों ने नाले से कचरा निकालकर पटरी पर फैला दिया था. दरअसल, पिछले महीने एनएच के दक्षिण तरफ का नाला जाम हो गया था, जिसके कारण एससी कॉलेज चौराहे के पास सड़क पर गंदा पानी जमा होने लगा था. पानी निकासी की व्यवस्था सही करने के लिए नाले की सफाई करायी गयी.नगर पालिका ने शहर के सफाई की जिम्मेदारी आर्यन ग्रुप को दी है. एजेंसी के कर्मचारियों ने स्टेशन रोड सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी नाले की सफाई की. अन्य जगहों से कचरा सूखने के बाद हटा भी लिया गया. लेकिन मालगोदाम चौराहे के पास किसी का ध्यान नहीं गया है. कचरा सूख गया है और धूल बनकर उड़ने लगा हैं. लोगों का कहना है कि इसी मार्ग से दिनभर अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है, लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता. एक तरफ सफाई की बात कही जा रही है, तो दूसरी तरफ गंदगी लगी है. जब कचरा सूखकर उड़ जायेगा, तो उसे समेटकर हटाना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा.

लेकिन, शहर के बीच से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे के किनारे कचरे का ढेर नगर पालिका और जिला प्रशासन के दावों को मुंह चिढ़ा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन लागू होने से पहले ही सफाईकर्मियों ने नाले से कचरा निकालकर पटरी पर फैला दिया था. दरअसल, पिछले महीने एनएच के दक्षिण तरफ का नाला जाम हो गया था, जिसके कारण एससी कॉलेज चौराहे के पास सड़क पर गंदा पानी जमा होने लगा था. पानी निकासी की व्यवस्था सही करने के लिए नाले की सफाई करायी गयी.

नगर पालिका ने शहर के सफाई की जिम्मेदारी आर्यन ग्रुप को दी है. एजेंसी के कर्मचारियों ने स्टेशन रोड सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी नाले की सफाई की. अन्य जगहों से कचरा सूखने के बाद हटा भी लिया गया. लेकिन मालगोदाम चौराहे के पास किसी का ध्यान नहीं गया है. कचरा सूख गया है और धूल बनकर उड़ने लगा हैं. लोगों का कहना है कि इसी मार्ग से दिनभर अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है, लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता. एक तरफ सफाई की बात कही जा रही है, तो दूसरी तरफ गंदगी लगी है. जब कचरा सूखकर उड़ जायेगा, तो उसे समेटकर हटाना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें