7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूलभूत सुविधाओं के लिए छटपटा रहे बैरिया क्षेत्रवासी

रामगढ़ : बैरिया विधानसभा क्षेत्र में लोग बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए छटपटा रहे हैं. साथ ही द्वाबा में गुड्डा राज व अराजकता का माहौल कायम हो गया है. तहसील परिसर बैरिया में जो घटना घटी, वह निंदनीय है. उक्त बातें सपा के बैरिया विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने गुरुवार को रामगढ़ […]

रामगढ़ : बैरिया विधानसभा क्षेत्र में लोग बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए छटपटा रहे हैं. साथ ही द्वाबा में गुड्डा राज व अराजकता का माहौल कायम हो गया है. तहसील परिसर बैरिया में जो घटना घटी, वह निंदनीय है.

उक्त बातें सपा के बैरिया विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने गुरुवार को रामगढ़ में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही. कहा कि बैरिया में अब जंगल राज कायम हो गया है. जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं रहती. अधिकारी भी बेलगाम हो जाते हैं और बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं.
कहा कि हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे से लेकर डिवाइस तक लगाए गये हैं, ताकि नकल प्रथा पर रोक लगायी जाये. यह तो अच्छी बात है, लेकिन पूरे साल बच्चों का पठन-पाठन स्कूलों में होता है कि नहीं, यह भी देखना चाहिये. कहा कि वर्तमान हालात यह है कि पूरा बैरिया विधानसभा क्षेत्र त्राहि-त्राहि चिल्ला रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel