13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील पर हथियारबंद बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, भर्ती

दुबहर : थाना क्षेत्र के बुल्लापुर ढ़ाले के पास बुधवार की सुबह न्यायालय जा रहे अधिवक्ता को हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान एनएच पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. परिजनों ने घायल अधिवक्ता को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के […]

दुबहर : थाना क्षेत्र के बुल्लापुर ढ़ाले के पास बुधवार की सुबह न्यायालय जा रहे अधिवक्ता को हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान एनएच पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. परिजनों ने घायल अधिवक्ता को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. परिजनों की ओर से थाने में तहरीर दे दी गयी है.

दुबहर थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी हिमांशु गुप्ता पुत्र जवाहर लाल गुप्ता बुधवार की सुबह न्यायालय जा रहे थे. इसी बीच बुल्लापुर चट्टी पर पहले से घात लगाये बैठे करीब सात- आठ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. हिमांशु कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने लाठी-डंडे के साथ ही लात- घूसा और राड आदि से पिटाई शुरू कर दी.
इससे राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 (बलिया-बैरिया मार्ग) पर दोनों तरफ जाम लग गया. इस दौरान हमलावर राहगीरों को भी धमकी दे रहे थे. कहते रहे कि कोई भी छुड़ाने आयेगा, तो गोली मार देंगे. इसके डर से कोई भी राहगीर बीच-बचाव के लिए आगे नहीं बढ़ा. पिटाई से हिमांशु बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े.
इस बीच किसी ने घटना की जानकारी घरवालों को दी. इस पर घरवाले आस-पास के लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गये. इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. दोनों तरफ वाहनों का भी जाम लगा था.
गांव के लोगों को आते देख बदमाश बेहोशी की हालत में उसे छोड़ कर भाग निकले. परिजन घायल अधिवक्ता को दुबहर थाने ले गये, जहां से पुलिस ने घायल अधिवक्ता को जिला चिकित्सालय भेज दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हिमांशु को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.
हमलावर दे रहे थे राहगीरों को धमकी, बीच में पड़े तो गोली मार देंगे
थाना क्षेत्र के बुल्लापुर ढ़ाले की घटना, बुधवार की सुबह न्यायालय जा रहे थे वकील
परिजनों ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी पिटायी से बेहोश होकर सड़क पर गिर गये
एफआइआर दर्ज, बताने से बचती रही पुलिस
अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गयी है. दुबहर थाना में घटना का केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पुलिस यह बताने से बचती रही कि किस धारा में केस हुआ है और कितने आरोपित है. शाम तक थाने के उप निरीक्षक यह कहकर पल्ला झाड़ते रहे कि बड़े साहब (एसएचओ) ही जानकारी दे सकेंगे.
अस्पताल में हाल जानने पहुंचे अधिवक्ता
घायल हिमांशु का हाल जानने के लिए दर्जनों अधिवक्ता जिला अस्पताल पहुंचे. क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र, देवेंद्र पांडेय, वरुण पांडेय, पंकज गुप्ता, शंकर यादव, गणेशानंद मिश्र सहित अधिवक्ताओं ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली.
घटना पर नाराजगी जताते हुए अधिवक्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना था कि उनकी सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें