17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

बलिया : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक प्रधान केंद्र लखनऊ के तत्वावधान में श्याम सुंदरी देवी बालिका इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड में पांच दिवसीय गाइड प्रशिक्षण का समापन बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ. 8 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गाइड को प्रार्थना, नियम एवं प्रतिज्ञा गांठ […]

बलिया : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक प्रधान केंद्र लखनऊ के तत्वावधान में श्याम सुंदरी देवी बालिका इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड में पांच दिवसीय गाइड प्रशिक्षण का समापन बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ. 8 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गाइड को प्रार्थना, नियम एवं प्रतिज्ञा गांठ बंधन, टेंट ,गजट ,फ्लैग होस्टिंग,ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी तथा कैंपिंग के गुर सिखाये गये.

इस मौके पर प्रशिक्षक नफील अख्तर आजाद एवं अमित चौहान ने इन 5 दिनों में सभी बारीकियों पर ध्यान देते हुए बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया. जो समापन में गाइड प्रशिक्षुओं में देखने को मिला. विद्यालय प्रांगण में बेहतरीन कैंप का निर्माण और अपने सांस्कृतिक तथा देशभक्ति कार्यक्रम से उपस्थित अतिथियों तथा पदाधिकारियों का मन मोह लिया.
उनके द्वारा गंगा प्रदूषण और देश के वीर जवानों की शहादत आदि के ऊपर रंगारंग बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र सिंह प्रवक्ता देवेंद्र पीजी कॉलेज बेल्थरा रोड तथा प्रबंध समिति के सदस्य अनंत कुमार सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
जिला संस्था उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बलिया से जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, जिला सहायक कमिश्नर निर्भय सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान बारीकियों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुझाव भी दिया.
इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त डॉ शैलजा राय द्वारा मनजीत कुमार को बेल्थरा रोड तहसील का ट्रेनिंग्त काउंसलर का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए अपेक्षा की कि बेल्थरारोड के सभी शिक्षण संस्थानों में स्काउट गाइड के आंदोलन को बढ़ाते हुए दल पंजीकरण, नवीनीकरण तथा प्रशिक्षण को आगे बढ़ायेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने आज के वर्तमान समय में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण व कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए समाज के सभी क्षेत्रों में इनके योगदान पर प्रकाश डाला.
अंत में जिला मुख्यायुक्त एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर श्रीमती शैलजा राय ने प्रशिक्षकों सहित आये हुए सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षुओं को प्रवेश से लेकर द्वितीय सोपान तक का प्रमाण पत्र जिला संस्था के द्वारा प्रदान किया गया. विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया. दीक्षा संस्कार और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें