13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मान समारोह में अभिभूत दिखे सांसद

बलिया : प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता बलिया आगमन के बाद हुए अपने स्वागत से अभिभूत दिखे. साहू भवन में सम्मान समारोह में सांसद ने 23 फरवरी को प्रयागराज में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ के लिए सभी को न्योता भी दिया. नगर के साहू भवन में एक सम्मान समारोह आयोजित कर सांसद का भव्य स्वागत […]

बलिया : प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता बलिया आगमन के बाद हुए अपने स्वागत से अभिभूत दिखे. साहू भवन में सम्मान समारोह में सांसद ने 23 फरवरी को प्रयागराज में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ के लिए सभी को न्योता भी दिया. नगर के साहू भवन में एक सम्मान समारोह आयोजित कर सांसद का भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान साहू समाज के लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.

साथ ही साथ उपस्थित एफसीआइ उत्तर प्रदेश के सलाहकार बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता, रामविलास साहू, अरविंद गांधी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय वैश्य चेतना महासभा, उत्तर प्रदेश जिला अध्यक्ष भाजपा बलिया जयप्रकाश साहू आदि का साहू हितकारिणी कार्यसमिति बलिया एवं भारतीय वैश्य चेतना महासभा बलिया में माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न के साथ अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया. इस मौके पर सांसद संगम लाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 फरवरी 2020 को केपी मैदान प्रयागराज में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिस के मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल होंगे.
इस कार्यक्रम के माध्यम से पिछड़ा वैश्य समाज को सत्ता में भागीदारी दिलाने का प्रयास किया जायेगा, क्योंकि यह समाज सरकार को भारी मात्रा में कर देकर देश की सेवा कर रहा है, लेकिन सत्ता में जितनी भागीदारी मिलनी चाहिए उतना नहीं मिल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बलिया सहित प्रदेश से भारी संख्या में व्यापारी वैश्य पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में भाग लेंगे.
एफसीआइ के सलाहकार बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता एवं श्रीराम लाल साहू ने कहा कि वैश्य समाज को इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करना चाहिए या हमारी अस्मिता का सवाल है. अभिनंदन कार्यक्रम में भारतीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरविंदर गांधी को कार्यक्रम के संयोजक संगम लाल गुप्ता ने प्रदेश का सहसंयोजक मनोनीत किया. बलिया का संयोजक प्रमोद कुमार मद्धेशिया जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय मधेशिया कांदू महासभा बलिया को मनोनीत किया.
कार्यक्रम में विजय शंकर गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, डॉ अशोक कुमार गुप्ता, डॉ. आरपी गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, गुलाब चंद गुप्त, प्रभुजी रौनियार, अभिषेक सोनी, संजीव कुमार, पूर्व सभासद राजेश गुप्ता, दुर्गा प्रसाद प्रसाद, विमल गुप्ता, सुमित गुप्ता, प्रभुनाथ गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, बबलू जी जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता गोविंद जायसवाल व संचालन विजय शंकर गुप्ता ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel