11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों व गर्भवती महिलाओं को 90% प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य

बलिया : हनुमानगंज ब्लॉक के सागरपाली दुर्गा मंदिर मुख्य बाजार में सोमवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने दो साल तक के बच्चों को पोलियो ओपीवी की ड्रॉप पिलायी. जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में टीका से […]

बलिया : हनुमानगंज ब्लॉक के सागरपाली दुर्गा मंदिर मुख्य बाजार में सोमवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने दो साल तक के बच्चों को पोलियो ओपीवी की ड्रॉप पिलायी. जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में टीका से वंचित बच्चों को इस अभियान के तहत कवर कर लिया जाये.

जनपद में दो वर्ष तक के छूटे हुये बच्चों व गर्भवती महिलाओं को वर्ष 2020 तक 90 फीसदी प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गयी है. यह दूसरा चरण 16 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि अपने घर, परिवार व आसपास कोई गर्भवती महिला या दो वर्ष तक के बच्चे यदि किसी कारणवश टीकों से वंचित रह गये हैं, तो इस अभियान के तहत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीके लगवा लें, ताकि जानलेवा बीमारियों से बचाव हो सके.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मिश्रा ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे- पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है.
16 तक चलेगा अभियान, डीएम ने दिये जरूरी दिशा निर्देश
नगरीय इलाकों में चलाया जा रहा है अभियान
यह अभियान जिले के नगरीय इलाकों मुरली छपरा, हनुमानगंज, बांसडीह, रसड़ा ब्लॉक में चलाया जा रहा है. पहले चरण में 100 प्रतिशत बच्चों व 114 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया था.
अभियान में ये रहे शामिल
यूनिसेफ से डीएमसी नसीम खान, अपर शोध अधिकारी रामहित, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वायना के प्रभारी डॉ वेंकटेश कुमार, बीपीएम जितेंद्र कुमार व यूएनडीपी से जिला कोल्ड चैन मैनेजर बहादुर प्रसाद.
चार चरणों में लगातार चलेगा अभियान
अभियान लगातार चार चरणों चलाया जाएगा, जिसका पहला चरण चरण 02 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलाया गया. अभियान का दूसरा चरण 6 जनवरी से 16 जनवरी तक चलाया जायेगा. वहीं, तीसरा चरण 3 फरवरी से 12 फरवरी और चौथा 2 मार्च से 16 मार्च में चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें