11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमंगल यादव को मिली सपा की कमान

बलिया : विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन को चुस्त दुरूस्त करने के क्रम में सोमवार को अपने नौ जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की. प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उत्तम ने सूची जारी की. सपा प्रदेश अध्यक्ष की सूची में बलिया को भी नया जिलाध्यक्ष मिल गया है. जिला पंचायत के पूर्व […]

बलिया : विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन को चुस्त दुरूस्त करने के क्रम में सोमवार को अपने नौ जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की. प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उत्तम ने सूची जारी की. सपा प्रदेश अध्यक्ष की सूची में बलिया को भी नया जिलाध्यक्ष मिल गया है.

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजमंगल यादव को जिला समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है. समाजवादी पार्टी ने जिन जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है उनमें बागपत, एटा, हापुड़, ललितपुर, हमीरपुर,अंबेडकरनगर, बाराबंकी, देवरिया और बलिया शामिल है.
बलिया में युवा चेहरे को नेतृत्व देने के बाद पार्टी को उम्मीद है कि युवा पार्टी से जुड़ेंगे. राजमंगल यादव ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने राजमंगल को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताई है.
पूर्व अध्यक्ष ने महामंत्री को दी बधाई
बलिया. समाजवादी पार्टी बलिया के अध्यक्ष पद पर राजमंगल यादव के मनोनयन की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ासकर युवाओं में जोश भर गया तथा इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को भी धन्यवाद दिया. पार्टी के प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी ने बधाई देते हुए कहा कि राजमंगल यादव जब मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज छात्रसंघ के अध्यक्ष थे तब उसी कैबिनेट में राजमंगल यादव महामंत्री थे.
राजमंगल यादव छात्रसंघ की राजनीति ने आगे बढ़ते हुए छात्रसभा, युवजन सभा के रास्ते जिला पंचायत सदस्य हुए. राजमंगल यादव जिला पंचायत बलिया के अध्यक्ष भी रहे. सुशील पांडेय ने कहा कि राजमंगल के नेतृत्व में जिले में समावादी पार्टी एक बार फिर अपने चरम पर पहुंचेगी और 2022 में अखिलेश यादव की सरकार यूपी में बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें