सुखपुरा(बलिया): सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी शनिवार को विकासखंड गड़वार के कई गांवों में पहुंचे तथा लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का प्रभावी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये.
अपने अभियान के तहत मंत्री ने कुर्थिया, सेवां, कचबचिया, पिपरा, पचखोरा आदि गांवों का भ्रमण किया. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया. सुबह सात बजे मंत्री उपेंद्र तिवारी का काफिला गड़वार ब्लॉक के कुर्थिया गांव में पहुंचा वहां लोगों के घर घर जाकर समस्याएं मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी.
साथ में चल रहे खंड विकास अधिकारी,पूर्ति निरीक्षक,राजस्व निरीक्षक व थानाध्यक्ष तथा अवर अभियंता विद्युत से लोगों के समस्या को तुरंत निराकरण करने का आदेश भी दिया. इसके बाद मंत्री का काफीला सेरवां गांव पहुंचा जहां गड़ही के अतिक्रमण समेत तमाम शिकायत लोगों ने किया. मंत्री ने ग्राम पंचायत अधिकारी को गड़ही के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. बाद मंत्री ने कचबचीया, पिपरा, पचखोरा आदि गांवों में भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी. मौके पर वृजनाथ सिंह, टूनटून उपाध्याय, विजय वर्मा, प्रमोद सिंह, देवेन्द्र गीरी,मनीष सिंह आदि थे.
