21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

दोकटी : स्थानीय पुलिस को बुधवार की रात चार लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता मिली है. इस शराब को बिहार में आपूर्ति किया जाना था. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर यह सफलता हाथ लगी. शराब अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए है. पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज […]

दोकटी : स्थानीय पुलिस को बुधवार की रात चार लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता मिली है. इस शराब को बिहार में आपूर्ति किया जाना था. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर यह सफलता हाथ लगी. शराब अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए है. पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

रात में गश्त पर निकले दोकटी एसएचओ अखिलेश मौर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार में आपूर्ति के लिए शराब की एक बड़ी खेप किसी मालवाहक वाहन में छिपा कर रखी है. एसएचओ ने अपने सहयोगियों संग जब छापेमारी की तो उन्हें एक मिनी ट्रक लावारिश हालत में खड़ी मिली. मिनी ट्रक में पुआल से छिपा कर शराब की पेटियां रखी गयी थी.
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया और थाने ले आयी. वाहन में अरूणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए लिखी 200 पेटी थी. शराब की बाजार में कीमत चार लाख रुपये आंकी गयी है. इस संदर्भ में बैरिया के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बहुत जल्द पता कर लिया जायेगा कि इसमें कौन से लोग शामिल थे चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें