10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास विकास कॉलोनी की स्थिति नारकीय

बलिया : कभी पॉश इलाके में रहने का गुमान करने वाले आवास विकास कॉलोनी के लोग अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. टूटी सड़क और जलजमाव इस कॉलोनी की नियति बन चुकी है. नाली के पानी का निकास नहीं होने और इस साल हुई अतिवृष्टि से कॉलोनी में ही पोखर बन गया है. […]

बलिया : कभी पॉश इलाके में रहने का गुमान करने वाले आवास विकास कॉलोनी के लोग अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. टूटी सड़क और जलजमाव इस कॉलोनी की नियति बन चुकी है. नाली के पानी का निकास नहीं होने और इस साल हुई अतिवृष्टि से कॉलोनी में ही पोखर बन गया है. मोहल्ले में रहने वाले लोगों की जिंदगी नारकीय हो गयी है. उनका कहना है कि नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते समस्या बढ़ती जा रही है.

अब नाले का गंदा पानी मोहल्ले की सड़कों पर बह रहा है, जिससे होकर रोजाना लोगों को आना-जाना पड़ता है. हर कोई नगर पालिका प्रशासन की दुर्व्यवस्था को कोस रहा है. लोगों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इस ओर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया.
आवास-विकास कॉलोनी को नगर के सबसे सुंदर और स्वच्छ कालोनी का दर्जा मिल चुका है. कॉलोनी में साफ-सफाई की स्थिति यही है, तो अन्य कॉलोनियों के लोगों को कौन सी सुविधा दी जाती होगी.
नगर पालिका का सबसे सुंदर व सरकारी कालोनी आवास विकास कॉलोनी है. फिर भी इस मोहल्ले की साफ-सफाई और अन्य गतिविधियों में हम लोगों की अनदेखी की जाती है. आलम यह है केवल नाम का वीआईपी कॉलोनी है, जबकि सुविधा के नाम नगर पालिका की ओर से कोई खास तवज्जो नहीं दिया गया है. ऐसे में यहां का हाल बद से बदतर हो गया है. सड़कों पर नाली का पानी चढ़ जाने के बाद भी नपा ने सुधि नहीं ली है.
गोलू सिंह, तिखमपुर,
हम लोगों ने इस मोहल्ले में काफी सोच-विचार के बाद अपना मकान बनवाया था, लेकिन आज तक इस मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं प्रदान की गयी. इस साल हुए अतिवृष्टि में काफी पानी बाढ़ के रूप में मोहल्ले भर गया था. वह अभी नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते नहीं निकाला जा सका है. अब तो नालियों का पानी सड़कों पर भरना शुरू हो गया है. इसे जल्द नहीं निकाला गया तो स्थिति भयावह होगी.
आशीष गुप्ता, आवास विकास कॉलोनी
हम लोगों का मोहल्ला सिर्फ नाम का वीआईपी है. यहां हर समय समस्याएं मुंह बाए खड़ी रहती है. चाहे मोहल्ले में स्वच्छ पेयजल की समस्या हो या जलनिकासी की. सभी तरह की समस्याओं से हम लोगों को जूझना पड़ता है. नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई खास व्यवस्था इस मोहल्ले के लिए कभी नहीं रही है. जल निकासी का इंतजाम नहीं होने से संक्रामक बीमारियों का डर भी सताने लगा है.
मुन्ना प्रसाद, आवास विकास कालोनी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel