आजमगढ़. सोशल मीडिया पर बार-बालाओं के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी शादी समारोह की बतायी जा रही है. जहां पर दोनों हाथों में पिस्टल लेकर बार बालाओं ने डांस करती नजर आ रही है. डांस करते समय डांसर गाने पर असलहे का प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. असलहा लहराकर नाचते हुए बार बालाओं का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के मसूरियापुर गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने संबधित थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हथियार के साथ डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी है. वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रुसिया का कहना है सोशल मीडिया के द्वारा एक महिला के दोनों हाथों में पिस्तौल लहराते हुए डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. रौनापार थाना क्षेत्र के मसूरियापुर ग्राम ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. आजमगढ़ के रौनापार थाने का वीडियो बताकर जो सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, वह गलत है.
डांसरों पर पुलिस करेगी कार्रवाई
ग्रामीण एसपी ने कहा कि 27 फरवरी को थाना रौनापार के मसूदीयापुर में एक वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए अपने ऑफिशियल ट्वीटर पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था. अब पुलिस वीडिया कहां कि है, इसके बारे में जानकारी जुटा रही है. वायरल वीडियो में डांस करते समय डांसर गाने पर असलहे का प्रदर्शन कर रही है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. अब पुलिस उनके तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है. वीडियो कहां कि है अब इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है. डांसरों पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है.