Allahabad High Court: संभल स्थित जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया. यह फैसला मस्जिद कमेटी के वकील, मंदिर पक्ष के वकील हरिशंकर जैन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के वकील की दलीलें सुनने के बाद लिया गया है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की द्वारा की जा रही थी.
संभल कोर्ट ने ASI सर्वेक्षण का दिया था निर्देश
5 मई को ASI के वकील ने जवाबी हलफनामा दाखिल किया था, जिसके बाद मस्जिद कमेटी के वकील को ‘रिज्वाइंडर’ दाखिल करने का समय दिया गया था और सुनवाई की अगली तारीख 13 मई निर्धारित की गई थी. दरअसल, मस्जिद कमेटी ने संभल की अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की है, क्योंकि संभल कोर्ट ने मस्जिद का पुरातत्व सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें- क्या यूपी को मिलेगी पहली महिला DGP? रेस में कई दिग्गज IPS अधिकारी
यह भी पढ़ें- Viral Video: एक ई-रिक्शे में 20 सवारी, पागल ड्राइवर! लापरवाही की सारी हदें पार, देखें वीडियो
मंदिर को ध्वस्त कर बनाई गई मस्जिद
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संभल की जिला कोर्ट में लंबित मूल वाद पर अगली तारीख तक के लिए रोक लगा दी थी. इस वाद में हिंदू पक्ष ने कथित जामा मस्जिद में प्रवेश का अधिकार मांगा है. यह विवाद उस समय सामने आया था जब अधिवक्ता हरिशंकर जैन और सात अन्य लोगों ने सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की कोर्ट में एक वाद दायर किया, जिसमें उनका आरोप था कि शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण एक मंदिर को ध्वस्त करके किया गया था.
यह भी पढ़ें- पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, 12 प्रमुख सर्किट्स पर बनेगी इंटरनेशनल लेवल की फिल्में, 10 भाषाओं में होगी डबिंग