28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Nikay Chunav 2023: CM योगी ने भरी हुंकार, बोले- हमने उत्तर प्रदेश के दंगों पर लगा दिया अलीगढ़ का ताला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगरीय निकाय चुनाव में अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त छवि को केंद्रित करते हुए वोट मांग रहे हैं. रविवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में भाजपा महापौर प्रत्याशी और नगर पालिका, नगर पंचायत प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.

अलीगढ़ : नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अलीगढ़ के ताले का सही इस्तेमाल डबल इंजन की सरकार ने किया है. उत्तर प्रदेश के दंगों पर अलीगढ़ का ताला लग गया है. प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. सीएम रविवार को नुमाइश मैदान में भाजपा महापौर प्रत्याशी और नगर पालिका, नगर पंचायत प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान उनके भाषण में कहा कि युवाओं को तमंचे की जगह टेबलेट और यूपी में दंगों पर ताला लगाने का काम किया है. उनके भाषण में विकास योजनाओं के साथ अयोध्या, मथुरा, काशी का भी जिक्र था. सपा, बसपा, कांग्रेस पर परिवारवाद और जातिवाद का आरोप लगाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. कहा , कि यह बदलता हुआ भारत है और डबल इंजन की सरकार में प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर

कोई अपराधी, माफिया सीना तानकर नहीं चल सकता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदल रही है. पहले लोग अलीगढ़ आने में डरते थे. लोग सोचते थे पता नहीं कब दंगा हो जाए, लेकिन आज कोई माफिया और अपराधी सड़क पर सीना तानकर नहीं चल सकता. पहले व्यापारी और समाज के शरीफ व्यक्ति डरते थे. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर कोई अपराधी, माफिया सीना तानकर के नहीं चल सकता. व्यापारी और आम नागरिक प्रदेश के अंदर जहां भी जाना चाहें, जा सकता है . उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सुशासन और विकास की गारंटी केवल भाजपा की डबल इंजन की सरकार दे सकती है.

एक करोड़ युवाओं को मिलेगी सीधे नौकरी

विरोधी पार्टियों पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि यह तुष्टीकरण करते रहे, हमने सशक्तिकरण किया. हमने बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ गरीब, वंचित, किसान, युवा और महिलाओं को देने का काम किया है. यह युवाओं का शोषण करते थे. हमने युवाओं को टेबलेट देखकर टैलेंट, ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम किया है. आज यूपी का युवा, यूपी में नौकरी करेगा, यहीं रोजगार मिलेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है. जब इसे जमीनी धरातल पर उतारेंगे, तो एक करोड़ युवाओं को सीधे नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के नगर में गंदगी और कूड़े के ढेर दिखाई देते थे. आज अलीगढ़ भी स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में पैसे का सही इस्तेमाल हुआ होता. तो आज तस्वीर बदली हुई होती. 2017 से पहले पानी की एक-एक बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ता था. आज हर घर योजना से लोगों को जोड़ रहे हैं.

समाज बांटने ने सपा-बसपा को नहीं मिली फुर्सत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, धनीपुर एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर आदि विकास योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि धनीपुर एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के लिए 700 करोड़ रुपया राज्य सरकार जारी कर चुकी है. ट्रांसपोर्ट नगर का काम भी चल रहा है. इसके साथ ताला उद्योग को वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में स्थान दिया. उसको एक्सपोर्ट, तकनीकी सुविधा दी. हरदुआगंज में पावर प्लांट का काम चल रहा है. अब अलीगढ़ में ही ऊर्जा उत्पादन का केंद्र होगा. उन्होंने कहा कि यह काम पहले भी हो सकते थे. लेकिन सपा, बसपा, कांग्रेस के लोग समाज को जाति में बांटने की फुर्सत नहीं थी .

युवाओं के हाथों में देते थे तमंचे

सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का यह करिश्मा है कि जो काम 500 साल से नहीं हो पाया, अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का काम चल रहा है. काशी, मथुरा सज संवर रही है, विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट, राजापुर धार्मिक जगहों पर विकास काम तत्परता से हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब परिवारवाद और जातिवादी मानसिकता के लोग सत्ता में आते थे. युवाओं के हाथों में तमंचा देते थे. हमने तमंचा संस्कृति को बंद किया. हमने 2 करोड़ युवाओं के हाथों में टेबलेट देने का काम कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें