36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अलीगढ़: सामूहिक विवाह में 290 जोड़ों ने थामा एक दूजे का दामन, योगी के मंत्री ने दिया आशीर्वाद

अलीगढ़ में सामूहिक विवाह में 290 जोड़ों ने एक दूजे का दामन थामा. इस दौरान गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की. आज प्रदेश भर में इस योजना के माध्यम से पूर्ण सम्मान के साथ शादियां कराई जा रही हैं.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हरदुआगंज स्थित रूक्मणी विहार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आप दोनों नये जीवन में प्रवेश कर रहे हैं. आपका जीवन सुखमय हो. जब हम बेटी की शादी तय करते हैं, तब उनके रिश्तेदार व परिवार के लोग उपस्थित रहते है. आज मुख्यमंत्री जी की दूरगामी सोच के तहत स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि आपके विवाह में शिरकत कर रहे हैं. पहले जिन परिवारों में बच्चियां पैदा होती थीं तो उनके परिवार को बच्ची की शादी की चिन्ता रहती थी.

‘आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल हो’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनकी बच्चियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की. आज प्रदेश भर में इस योजना के माध्यम से पूर्ण सम्मान के साथ शादियां कराई जा रही हैं. आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल हो. आप सभी को शुभकामनाएं. आप लोग प्रेम सद्भाव के साथ अपना जीवन व्यतीत करें. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत सभी समुदाय के लोगों का ध्यान रखा जा रहा है. इस मौके पर बरौली से भाजपा विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ की भावना से कार्य कर रही है. प्रदेश में सामूहिक विवाह का आयोजन वर्ष 2017 से कराया जा रहा है.

योगी के मंत्री ने दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री की परिकल्पना है कि ऐसे गरीब व निर्धन परिवार जो शादी विवाह समारोह में होने वाले व्यय को वहन करने में सक्षम नहीं हैं. उनका भी विवाह समारोह सम्मानपूर्वक, परम्परागत व धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हो सकें. जिसे साकार करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत यहां भव्य आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज सुनहरे सपनों को आंखों में संजोए एक दूसरे के हो रहे हैं. आप दोनों पूरे परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करें. मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 290 जोड़ों को चिन्हित कर उनका विवाह सम्पन्न कराया गया है.

Also Read: बरेली में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत, मजदूर ने तेजाब पीकर दी जान, पढ़ें आज का क्राइम न्यूज
सरकार करेगी मदद

उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा साकार करते हुए उनके जन्म से लेकर शादी और पढ़ाई तक कि जिम्मेदारी निभा रही है. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, विधायक रवेंद्र पाल सिंह, विधायक अनिल पाराशर, एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह, एसडीएम खैर संजीव ओझा, एसडीएम गभाना केवी सिंह परियोजना निदेशक डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, डीपीओ श्रेयस कुमार, सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार एवं संध्या बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे.

इनपुट: आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें