27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने एएमयू से 14 केसों में नामजद फरहान जुबैरी को दबोचा, छात्रों का हंगामा, शोध छात्र जैद बच निकला

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्र नेताओं पर पुलिस ने देर रात शिकंजा कसा. दरअसल हत्या के प्रयास में 120 बी के आरोपों में पिछले कई महीनो से फरार चल रहे एएमयू छात्र जैद शेरवानी को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर जैद शेरवानी फरार हो गया

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्र नेताओं पर पुलिस ने देर रात शिकंजा कसा. दरअसल हत्या के प्रयास में 120 बी के आरोपों में पिछले कई महीनो से फरार चल रहे एएमयू छात्र जैद शेरवानी को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर जैद शेरवानी फरार हो गया. पुलिस के अनुसार जैद शेरवानी पर भी करीब 9 मुकदमें दर्ज हैं. करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमों में नामजद छात्र नेता फरहान जुबेरी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. फरहान जुबेरी को एएमयू के सैंटनरी गेट से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फरहान जुबेर पर 14 मुकदमे दर्ज हैं. फरहान बदायूं का रहने वाला है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई से छात्रों में रोष है. वही, पुलिस की कार्यशैली पर कैंपस में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. बाबे सैय्यद गेट बंद कर हंगामा किया गया.

Undefined
पुलिस ने एएमयू से 14 केसों में नामजद फरहान जुबैरी को दबोचा, छात्रों का हंगामा, शोध छात्र जैद बच निकला 3
दोनों छात्रनेता रिसर्च स्कालर है

दोनों छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक्टिव छात्र नेता हैं. फरहान जुबैरी का सुलेमान हॉस्टल में हिंदू युवक के साथ मारपीट करते समय वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें फरहान जुबेरी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. दरअसल ढाबा संचालक आकाश को कुछ युवक अगवा कर सुलेमान हाल में ले गए थे. जहां उसे कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा गया. जूता से नाक रगड़वाई गई थी, हालांकि मारपीट अन्य युवक कर रहे थे, लेकिन वीडियो में एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी मौजूद था. वायरल वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपी फरहान सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ. जिसमें छह लोग गिरफ्तार कर लिये गये हैं. वही, फरहान जुबैरी के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी है. जिसके बाद पुलिस लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. वहीं पुलिस कुर्की नोटिस लाने की तैयारी में थी.

Undefined
पुलिस ने एएमयू से 14 केसों में नामजद फरहान जुबैरी को दबोचा, छात्रों का हंगामा, शोध छात्र जैद बच निकला 4
फरहान जुबैरी पर दर्ज है 14 मुकदमें

देर रात पुलिस को खबर मिली कि फरहान जुबेरी वीएम हाल के बाहर मौजूद है. इस पर पुलिस टीम पहुंच गई और जुबैरी को गिरफ्तार कर आनन – फानन में थाना सिविल लाइन ले आई. वहीं, एक मुकदमे में वांछित छात्र जैद शेरवानी भी सफेद रंग की कार में सवार होकर दोदपुर की ओर जा रहा था. इस सूचना पर पुलिस टीम ने जैद की गाड़ी को घेर लिया. वहीं जैद शेरवानी गाड़ी से बाहर नहीं निकाला और अपने समर्थक छात्रों को मोबाइल कर बुला लिया. कुछ देर में ही सैकड़ो छात्र और भीड़ जमा हो गई. जो पुलिस का विरोध करने लगी. इस बीचे एएमयू प्रोक्टर की टीम भी पहुंच गई. प्राक्टर की टीम ने छात्रों और भीड़ को समझने का प्रयास किया. इस बीच जैद शेरवानी भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. जैद शेरवानी को पुलिस नहीं पकड़ सकी . वहीं, पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देर शाम बाबे सैय्यद गेट बंद कर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.

जैद शेरवानी को मुकदमें में पूछताछ के लिए पुलिस थाने ला रही थी

हालांकि, जैद शेरवानी के मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि जैद शेरवानी को एक मुकदमें में पूछताछ के लिए थाने लाया जा रहा था. वहीं, भीड़ जमा हो गई. एएमयू प्राक्टर की टीम ने भरोसा दिलाया है कि शनिवार को एएमयू में मुशायरे की कार्यक्रम है. जिसमें जैद शेरवानी की सहभागिता है. इसके बाद वह थाने पहुंच जाएगा. एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि गिरफ्तार करने की मंशा नहीं थी. थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फरहान जुबैरी के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था. एएमयू के बाहर चेकिंग की जा रही थी. फरहान जुबैरी की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई है.

फरहान जुबेरी को नहीं छोड़ा तो आंदोलन

जैद शेरवानी एएमयू में शोध छात्र है. देर रात जैद ने एएमयू कैंपस पहुंच कर कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के हक की आवाज उठाते हैं. जैद ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों के हक के लिए आवाज उठाना ही हमारा जुल्म है. फरहान भी रिसर्च स्कॉलर है. जैद शेरवानी ने कहा कि फरहान जुबेरी को जल्द छोड़ जायें, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें