35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव : आगरा में 1385 प्रत्याशियों की तय हुई तकदीर, 6 % अधिक वोट पड़े, दलित मतदाता में दिखा जोश

Agra Nagar Nigam Chunav 2023 : आगरा में महापौर के 10 और पार्षद के 100 पदों के लिए 566 प्रत्याशी मैदान में थे. दलितों की राजधानी कही जाने वाले आगरा नगर निगम क्षेत्र में वोटरों ने खामोशी दिखायी. दलित वोटरों ने मतदान में जोश दिखाया. बढ़ा हुआ मतदान उनका ही माना जा रहा है.

लखनऊ. नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को आगरा के शहरी वोटरों ने नगर निगम आगरा, नगर पालिका परिषद अछनेरा, एत्मादपुर, फतेहपुरसीकरी, बाह, शमसाबाद, नगर पंचायतों में किरावली, खेरागढ़, जगनेर, पिनाहट, फतेहाबाद और स्वामीबाग के 1385 उम्मीदवारों की हार- जीत तय कर दी. आगरा में करीब 50 फीसदी वोटरों ने अपने मत का प्रयोग कियह आंकड़ा पिछले साल के 43.36 फीसदी मतदान से अधिक है. आगरा में महापौर के 10 उम्मीदवार हैं. पार्षद के 100 पदों के लिए 566 प्रत्याशी हैं.

5 नगर पालिका परिषद , 7 नगर पंचायत के लिए हुआ मतदान 

नगर पालिका परिषद के 5 पदों के लिए 48 और नगर पालिका परिषद सदस्य के 125 पदों के लिए 401 प्रत्याशी मैदान में उतरे. नगर पंचायत अध्यक्ष के 7 पदों के लिए 54 तथा नगर पंचायत सदस्य के 85 पदों के लिए 306 उम्मीदवारों को लेकर अपना निर्णय ईवीएम और मतपेटी में बंद कर दिया. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को 41 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया था. कुल 383 मतदान केंद्र पर 1515 पोलिंग बूथ बनाए गए . आगरा जिला में निकाय चुनाव में 16.49 लाख मतदाता को अपने मत के अधिकार का प्रयोग करना था.

केंद्रीय – राज्य मंत्री सहित कई की प्रतिष्ठा दांव पर लगी 

वोटरों का निर्णय 13 मई को मतगणना के रूप में जब सामने आयेगा तो भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा , केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ,उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय , कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विधायक डॉ. धर्मपाल , उत्तर विधान सभा क्षेत्र में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सहित करीब एक दर्जन क्षत्रप हैं जिनकी प्रतिष्ठा भी इस चुनाव से जुड़ गयी है. इन दिग्गजों ने अपने चहेतों को मैदान में उतारा है, अथवा टिकट के लिए सहमति दी थी. भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा ने वार्ड 72 से अपने बेटे को अभिरेख राज को पार्षद प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: यूपी नगर निकाय चुनाव: आगरा में मतदान शुरू, भाजपा के तीन दशक पुराने किला में एक-एक वोट की लड़ाई
आगरा नगर निकाय चुनाव में 2017 का मतदान

नगर निगम-आगरा 40.06

नगर पालिका परिषद्-अछनेरा 65.56

नगर पालिका परिषद्-एत्मादपुर 69.32

नगर पालिका परिषद्-फतेपुरसीकरी 64.11

नगर पालिका परिषद्-बाह 63.45

नगर पालिका परिषद्-शमसाबाद 71.41

नगर पंचायत-किरावली 69.79

नगर पंचायत-खेरागढ 65.06

नगर पंचायत-जगनेर 81.59

नगर पंचायत-पिनाहट 60.85

नगर पंचायत-फतेहाबाद 55.6

नगर पंचायत-स्वामी बाग 62.33

2017 में दूसरे नंबर पर रही थी बसपा, पूर्व मंत्री जमानत भी नहीं बचा सके

बीते चुनाव में नवीन कुमार जैन ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर 217881वोट हासिल किए थे. अनारक्षित सीट आगरा में 42.77 फीसदी वोट पाकर मेयर बने थे. बसपा के दिगम्बर सिंह 143559 वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहे थे. दिगंबर को 28.18 फीसदी वोट मिले थे. सपा के राहुल चतुर्वेदी को 49788, पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को 35243 तथा कांग्रेस के विनोद बंसल को 22554 वोट मिले थे. हारे हुए उम्मीदवारों में बसपा को छोड़कर सभी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें