32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आगरा: प्रेमी का शौक पूरा करने के लिए दादी का ATM चुराकर भेजे 93 हजार, गहने भी लेकर हुई फरार, मुकदमा दर्ज

ताज नगरी आगरा में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. प्यार में अंधी पोती ने अपनी दादी का एटीएम चोरी कर प्रेमी को पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद घर से दादी के गहने चोरी कर प्रेमी को पकड़ा दिए. अब दादी ने पोती के खिलाफ ही थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Agra : ताज नगरी आगरा में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. प्रेमी के प्यार में अंधी पोती ने अपने प्रेमी के शौक पूरे करने के लिए अपनी दादी को ही हजारों रुपए का चूना लगा दिया. दादी को नींद की गोली खिलाकर उनका एटीएम कार्ड चोरी कर लिया. जिसके बाद एटीएम कार्ड से अपने प्रेमी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए, घर से ज्वेलरी लेकर फरार हो गई. अब दादी ने अपनी पोती के खिलाफ ही थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, थाना लोहामंडी की रहने वाली बुजुर्ग महिला सुनीता अरोरा ने कहा कि वो अपने भाई के साथ लोहामंडी में रहती हैं. साथ में शास्त्रीपुरम में रहने वाले भतीजे की बेटी भी तीन माह से रह रही थी. वो किसी विशु त्यागी नाम के लड़के से प्यार करती है. जनवरी में वो घर से नकदी लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी. 15 दिन बाद वापस आ गई. परिजनों ने तब इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की. इसके कारण भतीजे ने तीन महीने पहले अपनी बेटी को हमारे पास रहने के लिए भेज दिया. अब दूसरी बार भी वह प्रेमी के साथ भाग गई.

पोती ने दादी को खिलाया नींद की गोली

पोती के प्रेमी ने जब उससे मिलने की कोशिश की तो बुजुर्ग महिला ने इसका विरोध किया. जिसके बाद पोती और उसके प्रेमी ने उन्हें धमकी भी दी और उन्हें प्रताड़ित करने लगे. 25 मई को बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब थी. इस समय पोती ने बहाने से महिला को नींद की गोली देकर सुला दिया और अलमारी में रखा हुआ उनका एटीएम निकाल दिया. 1 जून को एटीएम से प्रेमी के खाते में 93000 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए और वही अलमारी में रखे करीब चार तोले के आभूषण भी चुरा कर प्रेमी को दे दिए.

बैंक में पता चला की खाते से रुपए गायब है

बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब वह किसी काम से बैंक गई तो स्टेटमेंट में उन्हें 93000 रुपए किसी विशू त्यागी के खाते में ट्रांसफर होने की जानकारी मिली. जब उन्होंने घर में आकर देखा तो उनके गहने भी गायब थे. इसके बाद बुजुर्ग महिला ने 2 जून को अपनी पोती के खिलाफ थाना लोहा मंडी में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Also Read: आगरा: यमुना में डूबे चार युवकों में से गोताखोरों ने दो के शव निकाले, अभियान जारी, शनिवार को हुआ था हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें