उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की खबर
दो लड़कियां कथित तौर पर एक-दूसरे से शादी करने के लिए भागी
शादी करने के लिए घर से भागकर लुधियाना पहुंच गई
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur, UP ) से एक ऐसी खबर आ रही है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल जिले में दो लड़कियां कथित तौर पर एक-दूसरे से शादी करने के लिए अपने घर से लुधियाना पहुंच गयीं. पुलिस ने इस मामले में वयस्क लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहजनवा थाना क्षेत्र की रहने वाली दो लड़कियां करीब एक हफ्ते पहले एक-दूसरे से शादी करने के लिए घर से भागकर लुधियाना पहुंच गई थीं.
दोनों में से एक लड़की बालिग और दूसरी नाबालिग थी. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने वयस्क लड़की के खिलाफ अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया है.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस मंगलवार को लुधियाना से दोनों लड़कियों को लेकर गोरखपुर पहुंची थी. दोनों ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वे एक-दूसरे से शादी करने के लिए घर से लुधियाना गई थी. पिपरौली पुलिस चौकी प्रभारी दारोगा अभिषेक राय ने बताया कि बालिग लड़की को नाबालिग बालिका के परिजन द्वारा दर्ज कराए गए अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Posted By : Amitabh Kumar