10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: बच्चों की पढ़ाई पर भी महंगाई की मार, 10 फीसदी तक बढ़ जाएगी स्कूलों की फीस, सरकार ने दी मंजूरी

Uttar Prdadesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के कारण प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगाई गई रोक हटा ली है. इसके साथ ही निजी स्कूलों को 10 फीसदी तक फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.

Uttar Prdadesh News: महंगाई दिन ब दिन आसमान छू रही है. महंगाई के बोझ से आम आदमी का घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर किचन की हर जरूरी सामग्री पर महंगाई की आग लगी हुई है. अधिकतर परिवारों में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसे हालात हो गए हैं. वहीं इन सबके बीच आम आदमी को एक और झटका लगा है. उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूल की फीस में जल्द ही भारी इजाफा होने वाला है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के कारण प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगाई गई रोक हटा ली है. इसके साथ ही निजी स्कूलों को 10 फीसदी तक फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों को शैक्षिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ाने की अनुमति दी है. फीस वृद्धि की गणना वर्ष 2019-20 की फीस को आधार मानकर होगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस बाबत शासनादेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, फीस में बढ़त सेशन 2020-21 में निर्धारित फीस के आधार पर की जाएगी.

Also Read: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें आपके शहर में क्या है तेल का भाव

जानकारी के लिए बता दें कि सेशन की शुरुआत से पहले ही सरकार ने यह आदेश जारी किया था कि स्कूल फीस में वृद्धि नहीं कर सकते. इसको लेकर स्कूल संगठनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद सरकार ने फीस न बढ़ाने वाले आदेश को वापस ले लिया. मालूम हो कि सरकार का यह आदेश राज्य में चल रही सभी शिक्षा बोर्डों के वित्त विहीन विद्यालयों पर लागू होगा. वहीं सभी DIOS को फीस बढ़ोतरी की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है.

Also Read: UP News: आधी रात को सीएम योगी के दफ्तर का ट्विटर हैंडल हैक, यूपी सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें