10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद, हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी पुलिस, बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है. अपराधियों से आमने-सामने होने पर कानपुर के डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की जान गई है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है. अपराधियों से आमने-सामने होने पर कानपुर के डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की जान गई है.

पुलिस कुख्यात अपराधी विकास दुबे की खोज में रेड डालने गई थी

मामला कानपुर का है. पुलिस कुख्यात अपराधी विकास दुबे की खोज में रेड डालने गई थी. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.अपराधियों के पास भारी मात्रा में हथियार होने की खबर मिल रही है.

8 कर्मियों की मौत

पुलिसकर्मियों के ऊपर किए इस फायरिंग में 8 कर्मियों की मौत हुई है. जिसमें कानपुर के डीएसपी देवेंद्र मिश्रा भी शामिल हैं.बताया जा रहा है कि अपराधियों ने केवल पुलिसकर्मियों को गोली ही नहीं मारी बल्कि उनकी मौत होने के बाद उनके शव के साथ गलत व्यवहार भी किया.मामले की जांच जारी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए

मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है.साथ ही डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए है.

एडीजी ने कहा …

हमने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया है. आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए है.उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पड़ोसी जिलों कन्नौज और कानपुर देहात से भी पुलिस बुलाई गई है: जेएन सिंह, एडीजी कानपुर जोन

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें