15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSSSC Lekhpal Exam 2022: 31 जुलाई को होगी यूपी लेखपाल परीक्षा, जानें कब आएंगे एडमिट कार्ड

UPSSSC Lekhpal Admit Card 2022: आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाना था. बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.

UPSSSC Lekhpal Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC की ओर से यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया जाएगा. इससे पहले परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को किया जाना था. वहीं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा.

परीक्षा प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए एडमिट कार्ड ड़ाउनलोड कर सकते हैं. फिलहाल परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को इसके एडमिट कार्ड का इंतजार है. बता दें कि परीक्षा में 10 दिनों से भी कम समय बचा है, ऐसे में यूपीएसएसएससी की ओर से जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. बता दें कि 31 जुलाई को दूसरी बार परीक्षा की डेट आगे बढ़ाई गई है. इससे पहले परीक्षा के लिए 19 जून की डेट तय की गई थी.

Also Read: UP Weather News: यूपी में मौसम मेहरबान, जानें आज किन-किन इलाकों हो सकती है बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाना था. बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए जनवरी में आवेदन मांगे गए थे और उसके बाद 19 जून को एग्जाम होना था.

UPSSSC इस परीक्षा के माध्यम से लेखपाल के खाली पड़े 8085 पदों पर भर्ती करेगी.

  • सामान्य वर्ग- 3271 सीट

  • अनुसूचित जाति- 1690 सीट

  • एसटी- 152 वैकेंसी

  • ओबीसी- 2174 वैकेंसी

  • इडब्लूएस- 798 वैकेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें