11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Weather Update: यूपी में आज जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया 64 जिलों में बारिश का अलर्ट

UP Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी के 64 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश की राजधानी में आज सुबह से ही बारिस का सिलसिला लगातार जारी है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन देर रात से हल्की बारिश शुरू हो गई, जोकि सुबह तक तेज बारिश में तब्दील हो गई. फिलहाल, यहां हल्की बारिश और हवा से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने यूपी के 64 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के 64 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस क्रम में जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या और इसके आसपास के जिले शामिल हैं. इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मऊ, जौनपुर, मैनपुरी, रामपुर, कासगंज, सीतापुर, बहराइच, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

अगस्त-सितंबर में सामान्य बारिश

मानसून के आगमन के बाद से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के चलते किसानों को बड़ी राहत मिली है. धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत होती है, जोकि अब बारिश के चलते पूरी हो रही है. मानसून को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश होगी.

दरअसल, मानसून की ट्रफ लाइन यानी बरसाती बादल मौजूदा समय में लखनऊ के ऊपर से गुजर रहे हैं. ऐसे में सामान्य से लेकर भारी वर्षा देखने को मिल रही है. हालांकि, प्रदेश में मानसून का आगमन देरी से हुआ है, लेकिन इन दिनों अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel