27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: यूपी में जारी रहेगा रिमझिम बारिश का सिलसिला, जानें अपने जिले में मौसम का हाल

UP Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी समेत अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. बुधवार सुबह हुई बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से हल्की राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी समेत अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, आजमगढ़, सुल्तानपुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, बहराइच समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की रफ्तार अब थोड़ी कमी आएगी. हालांकि इस बीच हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

लखनऊ में फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत

दरअसल, मानसून की ट्रफ लाइन यानी बरसाती बादल मौजूदा समय लखनऊ के ऊपर से गुजर रहे हैं. ऐसे में सामान्य से लेकर भारी वर्षा हो सकती है. इससे पहले के दिन भी कई बार बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चला, इसके बाद कुछ घंटों के लिए आसमान का कुछ हिस्सा साफ हो गया, लेकिन आज यानी बुधवार को तड़के सुबह हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है.

उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन से अब तक की स्थिति की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में 40 फीसदी ही बारिश दर्ज की गई है. राज्य में जुलाई तक निर्धारित बारिश के लक्ष्य से कम बारिश के कारण किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत है. ऐसे में कम बारिश का होना किसानों के लिए चिंता का एक गंभीर विषय है. हालांकि, किसानों को अभी भी अच्छी बारिश की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें