15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: UP की सियासत में बड़े उलटफेर के संकेत, शिवपाल यादव ने ट्विटर पर PM और CM योगी को किया फॉलो

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को फॉलो करना शुरू कर दिया है. उनके इस कदम से सियासी हलचल तेज हो गई है.

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जसवंत नगर से प्रचंड जीत दर्ज करने वाले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात के बाद अटकलें चल रही थी कि जल्द वह बीजेपी शामिल हो सकते हैं, इन अटकलों को फिर से हवा तब मिल गई, जब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को फॉलो करना शुरू कर दिया.

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं शिवपाल?

दरअसल, समाजवादी पार्टी के टिकट पर इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधायक बने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को लेकर राजनीति में हलचल मची हुई है. दरअसल, भतीजे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नाराज चाचा शिवपाल हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंच थे. इसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं.

सीएम योगी से मिलने लखनऊ पहुंचे थे शिवपाल

हालांकि, इस संबंध में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मगर शिवपाल सिंह यादव की यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, 26 मार्च को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को बैठक के लिए आमंत्रित किया था. शिवपाल सिंह यादव भी इसमें शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे थे. मगर उन्हें इस बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रित नहीं किया गया. इस बात से वे बिफर गए.

Also Read: सीएम योगी ने की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम
समाजवादी पार्टी ने शिवपाल को न बुलाने पर दी सफाई

हालांकि, सपा की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान दिया गया था कि 26 मार्च को हुई बैठक सपा विधायकों की थी. शिवपाल चूंकि उनके सहयोगी दल प्रसपा के अध्यक्ष हैं. इसी वजह से उन्हें 28 मार्च की मीटिंग में आमंत्रित किया जाएगा. 28 मार्च को सपा की सहयोगी दलों के साथ हुई बैठक में भी वे नहीं पहुंचे. उन्होंने विधानसभा सदस्य की सदस्यता की शपथ भी अकेले ही 30 मार्च को ली है. ऐसे में उनके तेवर बागी ही नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें