उत्तर प्रदेश में पिज्जा डिलीवरी करने वाले एक युवक को दो लोगों ने गोली मार दी. युवक को गोली सिर्फ इसलिए मार दी गई क्योंकि उसने फटे हुए नोट लेने से मना कर दिया था.
गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल सचिन कश्यप को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बरेली के एक विशेष चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने के दोनों आरोपी नदीम खान और उसके भाई नईम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं, उनके पास से देशी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है.
पिज्जा डिलिवरी के समय सचिन को नदीम ने दो सौ का फटा नोट दे दिया था फिर जब सचिन ने पैसे करने करने नदीम के घर गया तो नदीम नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा. जल्द ही, उसका भाई बाहर आया और कथित तौर पर सचिन को देसी पिस्तौल से गोली मार दी.
डिलिवरी मैन को गोली मारना या उसके साथ मारपीट करने का ये पहला मौका नहीं है. हरियाणा के फतेहाबाज जिले में भी कुछ दिन पहले 15 वर्षीय पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का शव घग्गर नदी में मिला था. परिजनों ने बदमाशों पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया था.
बिहार के गया में सेवादल रोड में भी कुछ महीने पहले अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से फास्ट फूड विक्रेता की गला रेत कर हत्या कर दी थी.