27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली में नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने संभाला चार्ज, जानें क्‍यों आए थे चर्चा में?

एसएसपी ऑफिस का मुआयना कर पुलिसकर्मियों को बेहतर काम करने के निर्देश दिए. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसपी एसआईटी थे. इनको बरेली भेजा गया है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज प्रयागराज (इलाहाबाद) में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा कर चर्चा में आएं थे.

Bareilly News: नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मंगलवार को बरेली का चार्ज संभाल लिया है. उन्होंने एसएसपी ऑफिस का मुआयना कर पुलिसकर्मियों को बेहतर काम करने के निर्देश दिए. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसपी एसआईटी थे. इनको बरेली भेजा गया है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज प्रयागराज (इलाहाबाद) में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा कर चर्चा में आएं थे. मगर इसके कुछ दिन बाद ही उनका ट्रांसफर हो गया था.

शहर के बारे में जानकारी ली

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान का मेरठ जनपद तबादल हो गया है. उनके स्थान पर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को बरेली भेजा गया है. वह वर्ष 2010 के आईपीएस हैं. मूलत: बिहार के रहने वाले बताएं जाते हैं. उन्होंने एमए (हिंदी) और एमफिल (हिंदी) में किया है. इलाहाबाद एसएसपी ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. उनका ट्रांसफर होने के बाद शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच एसटीएफ ने की थी. इसमें मुख्य आरोपी चंद्रमा यादव का नाम सामने आया है. मंगलवार को एसएसपी ने ऑफिस में प्रमुख लोगों से बात की. इसके साथ ही पुलिस अफसरों से शहर के बारे में जानकारी ली. इसके बाद एसिड अटैक पीड़िता का हाल जानने भी पहुंचे.

सनी के चार हत्यारे गिरफ्तार

रोटियों को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक की हत्या करके फरार हुए चार फरार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कैंट थाना क्षेत्र के चनहेटी गांव निवासी सनी की हत्या के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को कैंट के सदर बाजार निवासी होटल मालिक जीशान, मुजीब, अब्दुल वहीद और जावर को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लोहे की एक राड भी बरामद की. इसका उपयोग सनी की हत्या में किया गया था. रात को 11.00 बजे सनी अपने जन्मदिन के अवसर पर जीशान के होटल पर रोटियां लेने गया था.जीशान को उसने डेढ़ सौ रोटियों की कीमत दे दी. जीशान ने उसे 40 रोटियां देते हुए शेष रोटियां थोड़ी देर बाद देने को कहा था, लेकिन रात को जब सनी बची हुई रोटियां लेने गया, तो जीशान ने उसको देने से इनकार कर दिया.इससे दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्साए जीशान और उसके परिजनों ने सनी पर हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गया. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें