12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव ने दिया कानपुर को गंगा बैराज और पत्रकारपुरम, जानें क्‍यों?

वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट कुमार त्रिपाठी बताते हैं कि मुलायम सिंह यादव ने कानपुर को बहुत कुछ दिया. 90 के दशक में जब वे पहली बार यूपी के सीएम बने थे तो उन्होंने मीडियाकर्मियों की मांग पर कानपुर को पत्रकारपुरम का तोहफा दिया था. साथ ही, सपा का अधिवेशन भी कानपुर में कराया था.

Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम स‍िंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में लंबी बीमारी के बाद न‍िधन हो गया. कानपुर से मुलायम सिंह यादव का गहरा नाता था. उन्होंने अपने कार्यकाल में कानपुर में कई विकास कार्य किये हैं. कानपुर के गंगा बैराज भी मुलायम सिंह की बड़ी उपलब्धियों में से एक है. उन्होंने मीडियाकर्मियों की मांग पर पत्रकारपुरम की भी सौगात दी थी. मुलायम सिंह यादव अपने कार्यकाल में कानपुर आना नहीं भूलते थे. मुलायम सरकार की राजनीती मेहरबान सिंह पुरवा में बनी हरमोहन की कोठी से ही चलती थी.

पत्रकारों की मांग पर दी थी सौगात

वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट कुमार त्रिपाठी बताते हैं कि मुलायम सिंह यादव ने कानपुर को बहुत कुछ दिया. 90 के दशक में जब वे पहली बार यूपी के सीएम बने थे तो उन्होंने मीडियाकर्मियों की मांग पर कानपुर को पत्रकारपुरम का तोहफा दिया था. साथ ही, सपा का अधिवेशन भी कानपुर में कराया था. मुलायम सिंह यादव कानपुर में एक ब्लड डोनेशन कैंप में स्वयं आये थे साथ ही अपने साथ में महानायक अमिताभ और जया बच्चन एवं अमर सिंह को लाए थे.

Also Read: Mulayam Singh Yadav Death: मन से ‘मुलायम’ धरतीपुत्र का हर दल के नेता करते थे सम्‍मान, देखें तस्‍वीरें
‘कानपुर हमें अपना नहीं रहा’

सपा के पूर्व विधायक और मंत्री रहे शिव कुमार बेरिया कहते हैं कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के मन में हमेशा से एक पीड़ा रहती थी कि कानपुर से उन्हें विधानसभा की सीटें नहीं मिल रही थीं. कानपुर में सात विधानसभाएं हुआ करती थीं. इनमें मुलायम सिंह के कार्यकाल में सिर्फ आर्यनगर से एक ही सीट सपा को मिलती थी. इसे हाजी मुस्ताक सोलंकी जीतते थे. यूपी के सीएम रहते हुए कानपुर आगमन पर एक बार मुलायम सिंह ने इस बात का जिक्र भी अपने संबोधन में किया था. कानपुर में भरी सभा में उन्होंने कहा था, ‘हम कानपुर को बहुत कुछ देना चाहते हैं मगर कानपुर हमें अपना नहीं रहा है.’

Also Read: Mulayam Singh: शिकोहाबाद के इस गांव में पले बढ़े मुलायम सिंह, दोस्तों संग खेलते और खाते थे मक्के की रोटी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel