11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार को चुनौती देंगे मुकेश सहनी के 165 प्रभारी! फूलन देवी के मुद्दे पर भी शुरू होगी नयी राजनीति

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(UP Election 2020) को लेकर बिहार में भी सियासी हलचल तेज है. बिहार एनडीए के घटक दल में शामिल वीआइपी पार्टी (VIP Party) के नेता मुकेश सहनी(Mukesh Sahani) 165 नेताओं को प्रभारी बनाकर उत्तर प्रदेश भेजने की तैयारी में हैं.

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2020) को लेकर बिहार में भी सियासी हलचल तेज है. बिहार एनडीए के घटक दल में शामिल वीआइपी पार्टी (VIP Party)के नेता मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) यूपी में योगी सरकार को चुनौती देने की तैयारी में लगे हैं. मुकेश सहनी 165 नेताओं को प्रभारी बनाकर उत्तर प्रदेश भेजने की तैयारी में हैं. वहीं वीआईपी प्रमुख भी जल्द ही लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं.

मुकेश सहनी बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी अपना पांव जमाने की तैयारी में हैं. आगामी विधानसभा चुनाव(UP Chunav 2020) की तैयारी के लिए उन्होंने कमर कस ली है. दैनिक जागरण के अनुसार, अपनी पार्टी के 165 नेताओं को सहनी अब प्रभारी बनाकर यूपी भेज सकते हैं. उत्तर प्रदेश में पार्टी विस्तार की तैयारी हो रही है. बता दें कि हाल में ही मुकेश सहनी और यूपी सरकार के बीच जमकर विवाद छिड़ा था.

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की राजनीति (UP Assembly Election 2022)में मुकेश सहनी का नाम जोर से उछला. इसकी शुरुआत तब हुई जब यूपी के 18 प्रमंडलों में पूर्व सांसद और निषाद नेता फूलन देवी की प्रतिमा लगाने मुकेश सहनी वाराणसी पहुंचे थे. लेकिन उन्हें सुरक्षा बलों के द्वारा एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. उनकी सारी तैयारी धरी रह गयी और दूसरी तरफ उन्होंने योगी सरकार पर खुलकर हमला बोला था.

Also Read: VIDEO: देखते ही देखते गंगा में विलीन हो गयी
कटिहार की मस्जिद, वीडियो में देखें बिहार में बाढ़ का विकराल रूप

सुत्रों की मानें तो मुकेश सहनी अब फूलन देवी (Fulan Devi)के नाम पर नयी तैयारी में लगे हैं. वो बड़ी संख्या में प्रतिमाओं के साथ ही फूलन देवी की तस्वीर बनी लॉकेट भी बनवाकर यूपी के घरों में बांट सकते हैं. जिसके बाद सियासत तेज होने के आसार हैं.

गौरतलब है कि हाल में ही बिहार की सियासत भी इस विवाद से गरमायी थी जब एनडीए (NDA) के सहयोगी बने मुकेश सहनी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) पर निशाना साधा था और उनपर बयानबाजी की थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें