20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में सर्द हवाएं बढ़ाएंगी गलन, घने कोहरे का दिखेगा असर, सुबह और रात के तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हो रहा है. बर्फबारी से उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है. वहीं कई जगहों पर शीतलहर का असर दिखने लगा है.

Lucknow: राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. बीते चौबीस घंटे में कोहरे का कहर और ज्यादा हुआ है. साथ ही सर्द हवाओं ने भी लोगों को परेशान किया है. सुबह की शुरुआत घने कोहरे और शीतलहर से होने के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.

पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हो रहा है. बर्फबारी से उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है. वहीं कई जगहों पर शीतलहर का असर दिखने लगा है.

सर्द हवाएं बढ़ाएंगी मुश्किलें

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी यूपी में अगले दो दिनों में सर्द हवाओं का ज्यादा असर देखने को मिलेगा. सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं पूर्वांचल में भी बीते दो दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगले चौबीस घंटे में भी ऐसी स्थिति बने रहने की संभावना है.

लखनऊ में और तेज चलेंगी हवाएं

प्रदेश के प्रमुख शहरों के मौसम पर नजर डालें तो राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को जिले के तापमान में हल्की गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. लेकिन, बीते दो दिनों के मुकाबले शनिवार को हवा तेज रहने की संभावना है. वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. राजधानी में वायु प्रदुषण ‘खराब’ की श्रेणी में है. शनिवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में एक्यूआई 230 दर्ज किया गया है.

काशी में प्रदूषण की स्थिति में सुधार

वाराणसी में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. जिले में शनिवार को तेज हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि वाराणसी में वायु प्रदुषण ‘अच्छा’ की श्रेणी में है. जहां बीएचयू वाले इलाके में शनिवार की सुबह एक्यूआई 75 दर्ज किया गया है.

नोएडा में सर्द हवाओं का दिखेगा असर

दिल्ली एनसीआर के नोएडा में शनिवार को तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. तापमान में बदलाव नहीं होने के बाद भी हवाओं के कारण कनकनी भी बढ़ सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में शनिवार को वायु प्रदुषण ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 342 दर्ज किया गया है.

Also Read: UP News: वाराणसी को काशी-तमिल संगमम् ट्रेन की सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान
इन शहरों में दिखेगा कोहरे का असर

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रयागराज में 10 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 10 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 10 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 11 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन जिलों में कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel