15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर आईटीआई का किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई के प्रधानाचार्य मनोज दूबे और प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें और छात्रों के पाठ्यक्रम, परीक्षा और प्रैक्टिकल को समय से तैयार कराएं.

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार को मेरठ रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को प्रशिक्षुओं और छात्रों के साथ सुना.

हर दिन एक परीक्षा की आदत हम पहले से ही बना लें- कपिलदेव अग्रवाल

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यदि हर दिन एक परीक्षा की आदत हम पहले से ही बना लें तो हमें परीक्षा के दिन कोई टेंशन नहीं होगी. हम परीक्षा दे दे कर इतना अभ्यस्त हो गए होंगे कि ये परीक्षा भी हमें एक आम परीक्षा की तरह प्रतीत होगी. जैसे हमें अपने दोस्त से मिलने पर डर नहीं लगता क्योंकि हम उससे रोजाना मिलते हैं, वैसे ही परीक्षा के दिनों में हमारे मन में भी कोई डर नहीं रहेगा.

Also Read: UP News: जितिन प्रसाद को PWD, तो ए के शर्मा को नगर विकास विभाग, देखें किसे कौन सा विभाग मिला
हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ और साफ सुथरा होना चाहिए- कपिलदेव अग्रवाल

इसके बाद कपिलदेव अग्रवाल ने प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. साफ-सफाई की व्यवस्था पर कड़ा जोर देते हुए कहा कि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ और साफ सुथरा होना चाहिए. विद्यार्थी जीवन में हम अपना अधिकतर समय स्कूल, कॉलेज या संस्थान में ही व्यतीत करते हैं. इसलिए हमारा संस्थान भी स्वच्छ होना आवश्यक है.

Also Read: ग्राम प्रधानों से बोले CM योगी, हमारे लिए MLC चुनाव महत्वपूर्ण, BJP प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करें
समय पर पूरा हो पाठ्यक्रम- कपिलदेव अग्रवाल

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई के प्रधानाचार्य मनोज दूबे और प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें और छात्रों के पाठ्यक्रम, परीक्षा और प्रैक्टिकल को समय से तैयार कराएं. उन्होंने कहा कि संस्थान का कोई भी बाबू, कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित न पाया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें