20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sapna Choudhary Arrest: सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, लखनऊ की ACJM कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. उनके खिलाफ 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना पीएस में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इसी मामले में वारंट जारी किया गया है. कथित तौर पर भुगतान किए जाने के बाद एक डांस कार्यक्रम को रद्द कर किया और टिकट धारकों को पैसे वापस नहीं किए थे.

Lucknow News: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी एक बार फिर मुश्किलें में घिरती नजर आ रही हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. उन्हें लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनके खिलाफ 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना पीएस में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जब उन्होंने कथित तौर पर भुगतान किए जाने के बाद एक डांस कार्यक्रम को रद्द कर किया और टिकट धारकों को पैसे वापस नहीं किए थे.

कार्यक्रम में नहीं पहुंची थीं सपना चौधरी

दरअसल, 13 अक्टूबर 2018 को एक दारोगा ने सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उसने शिकायत में आरोप लगाया कि, लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस कार्यक्रम होना था, जिसकी टिकट भी बिक चुकी थीं. कार्यक्रम के लिए सपना चौधरी को भी एडवांस रकम दी गई थी, लेकिन वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.

इससे पहले निजी मुचलके पर मिली थी जमानत

सपना चौधरी ने इस कार्यक्रम के लिए जो पैसा लिया था वो भी आयोजकों को वापस नहीं किया. इस मामले में पहले कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को भी बढ़ा दिया था. मामले में कोर्ट ने 20-20 हजार के दो मुचलके और इतनी ही रकम के निजी मुचलके पर जमानत को मंजूरी दी थी. सपना के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं सपना चौधरी

इससे पहले फरवरी 2021 में, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया था. सपना का प्रबंधन करने वाली एक सेलिब्रिटी प्रबंधन कंपनी के बाद मामला दर्ज किया गया था, सपना और उनकी मां और भाई सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ विश्वासघात, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी के लिए शिकायत दर्ज की गई थी. बता दें, सपना चौधरी के गाने और डांस को लेकर युवाओं काफी क्रेज रहता है. सपना के फैंस उनके डांस नंबर का इंतजार करते रहते हैं. इसके अलावा सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel