Lucknow News: भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन (Emmanuel Lenain) ने आज जौनपुर में बड़ी मस्जिद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'भारतीय इतिहास अद्भुत है. मैं यहां जौनपुर में आकर खुश हूं. मुझे लगता है कि यह एक सुंदर विरासत है.'
अद्भुत है भारतीय इतिहास- इमैनुएल लेनैन
दरअसल, फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन के आज आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली थीं. 25 जून को ही प्रशासन को इस संबंध में सूचना मिल गई थी. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सूचित किया कि, वह सुबह छह बजे त्रिवेणी संगम प्रयागराज से प्रस्थान कर 07:30 बजे जनपद जौनपुर में पहुंचेंगे. अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने पुराने शहर का दौरा किया. इसके अलावा अटाला मस्जिद, जामा मस्जिद, लाल दरवाजा तथा अकबरी ब्रिज का भ्रमण किया.
जामा मस्जिद, लाल दरवाजा और शाही ब्रिज भी देखा
वाराणसी जाते समय जौनपुर पहुंचे लेनन सबसे पहले यहां अटाला मस्जिद का दीदार किया. अटाला मस्जिद की बनावट को देखकर वह खुद को भारतीय विरासत की तारीख करने से नहीं रोक सके. इसके बाद जामा मस्जिद, लाल दरवाजा और शाही ब्रिज देखने निकल पड़े. यहां से वे सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हों जाएंगे.
फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. लेनैन जौनपुर यात्रा के लिए प्रयागराज से सुबह ही रवाना हो गए. अपने तय शेड्यूल के अनुसार, सबसे पहले वह जौनपुर की प्रसिद्ध अटाला मस्जिद पहुंचे. अटाला मस्जिद के बाद बड़ी मस्जिद और ऐतिहासिक लाल दरवाजा देखने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने विश्व प्रसिद्ध शाही पुल की खूबसूरती को जमकर निहारा, और जाते समय काफी प्रशंसा भी की