31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूपी में वेब सीरीज बनाने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, सुनील शेट्टी की सीएम योगी से ‘बायकॉट टैग’ हटवाने की अपील

मुख्यमंत्री योगी आ​दित्यनाथ ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में निर्मित होने वाली वेब सीरीज पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25 प्रतिशत तक की छूट की दिशा में काम करने जा रही है. स्टूडियो और लैब के लिए 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराने की तरफ काम किया जाएगा.

Lucknow: यूपी में मिर्जापुर, पाताल लोक, रक्‍तांचल और भौकाल जैसी वेब सीरीज के निर्माण के बाद अब आने वाले दिनों में और नई वेब सीरीज बनाई जाएंगी. योगी सरकार इनके निर्माण में छूट देने जा रही है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री के लोग यूपी में शूटिंग के लिए और ज्यादा आकर्षित हो सकें. सीएम योगी के मुंबई दौरे के दौरान उनकी बॉलीवुड हस्तियों के बीच हुई बैठक में यूपी को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया’ के तौर पर प्रमोट किया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में निर्मित होने वाली वेब सीरीज पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25 प्रतिशत तक की छूट की दिशा में काम करने जा रही है. स्टूडियो और लैब के लिए 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराने की तरफ काम किया जाएगा.

आरोप-प्रत्यारोप से बढ़ना होगा आगे

सीएम योगी ने कहा कि कला एक ईश्वरीय वरदान है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा अभूतपूर्व कार्य किया है. मनोरंजन के साथ राष्ट्रीय एकता को भी प्रदर्शित किया है. आरोप-प्रत्यारोप हर जगह होता है, हमको इनसे आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि ये अच्छा संकेत है कि यूपी को 64वें और 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिला है.

फिल्म कलाकारों से संवाद बनाए रखने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आजमगढ़ का परिचय बदला है. आजमगढ़ के नाम से मुंबई के लोग डरते थे, आज वहां से सांसद आपके ही बीच के हैं. उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में अच्छे शूटिंग स्थल हैं. उत्तर प्रदेश ने कला के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है, उस विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है. उन्‍होंने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि फिल्म कलाकारों के साथ संवाद बना रहे. फिल्म सिटी कैसे हो इसके लिए आपको आकर वहां देखना होगा. आज के 100 वर्ष बाद की परिस्थिति क्या होगी इसको सोचकर हमको वहां निर्माण करना होगा.

सब्सिडी से नए फिल्म निर्माताओं को मिलेगी मदद

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा कि सीएम योगी ने सब्सिडी की बात की जो अच्छा है. इससे नए फिल्म निर्माताओं को सहायता होगी, जिससे वे नई तरह की फिल्म बना सकें. उन्होंने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, OTT फिल्म को सब्सिडी देने की बात की, जो एक बड़ी पहल है. हमने जो सुझाव दिए उन्होंने वे लिखे किए हैं.

बोनी कपूर तीन फिल्मों की कर चुके शूटिंग

बॉलीवुड प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बोनी कपूर ने ने कहा, ‘मेरी एक फिल्म का डायलॉग है, ‘जब मैंने एक बार कमिटमेंट कर दी तो मैं खुद की भी नहीं सुनता. इसी की तर्ज पर जब योगी जी ने ठान लिया कि प्रदेश में फिल्म सिटी बनेगी, तो बनवा देंगे.’ उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपनी आखिरी तीन फिल्मों की शूटिंग यूपी में की.’

Also Read: माघ मेला: पौष पूर्णिमा पर आज से शुरू हुआ पहला स्नान, जाने क्या है कल्पवास, क्यों करते हैं कठिन तपस्या…
पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएं ये संदेश

अभिनेता सुनील शेट्टी ने सीएम से कहा कि 90 प्रतिशत बॉलीवुड ड्रग्स नहीं लेता है. वो सिर्फ कड़ी मेहनत करके लोगों तक अपना काम पहुंचाते हैं. इसलिए जरूरी है ‘बॉलीवुड बायकॉट’ टैग को हटाया जाए, ताकि बॉलीवुड की बिगड़ी छवि को सुधारा जा सके. उन्होंने कहा कि टोकरी में एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है, पर हम सभी ऐसे नहीं हैं. हमारी कहानियां और संगीत दुनिया से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस कलंक को दूर करने की जरूरत है. कृपया इस संदेश को पीएम नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाएं.

कनेक्टिविटी और सुरक्षा पर काम कर रहा यूपी

गायक कैलाश खेर ने कहा कि उत्तर प्रदेश कनेक्टिविटी और सुरक्षा सहित हर पहलू में विकास कर रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन की दिशा में काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का विकास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें