Ghosi Bye-Poll Results 2023: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव को इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि, इस सीट पर आए चुनाव के नतीजों से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहार को भारी मतो के अंतर से हरा दिया है. दोनों के बीच जीत का फासला करीब 42 हजार वोटों से भी अधिक का रहा. इस चुनाव में सपा प्रत्याशी को विपक्षी गठबंधन के सभी साथियों का समर्थन प्राप्त था. इस हार से जहां एनडीए का मनोबल डाउन होगा वहीं, इस जीत से सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दबदबा इंडिया अलायंस में आगे दिख सकता है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए