21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow PubG Case: 10 घंटे तक मां की मौत का बेटा करता रहा इंतजार, लाश ठ‍िकाने लगाने के लिए दे रहा था 5000

आरोपी बेटे से हुई दोबारा पूछताछ में जब ये बातें पुलिस के सामने आई तो वहां पर मौजूद हर पुलिसकर्मी हैरान था. लखनऊ में पीजीआई इलाके में सेना में जेसीओ पद पर तैनात नवीन सिंह की पत्नी साधना की हत्या कर 3 दिन तक लाश को घर पर ही रखने वाले उसके 16 साल के बेटे से पुलिस ने दोबारा पूछताछ की तो वे हैरान रह गए.

Lucknow PubG Case: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 साल के बेटे ने न सिर्फ अपनी मां की हत्या की बल्‍क‍ि 3 दिन तक उसकी लाश के साथ घर पर बिताया बल्कि अपनी मां को तड़पता हुआ भी देखता रहा. इतना ही नहीं 10 घंटे तक बेटा अपनी मां के मरने का इंतजार भी करता रहा. इस मामले में हर रोज ऐसे खुलासे हो रहे हैं जो चिंता का सबब बनते जा रहे हैं.

सिर्फ एक ही बुलेट मैगजीन में लोड कर पाया

आरोपी बेटे से हुई दोबारा पूछताछ में जब ये बातें पुलिस के सामने आई तो वहां पर मौजूद हर पुलिसकर्मी हैरान था. लखनऊ में पीजीआई इलाके में सेना में जेसीओ पद पर तैनात नवीन सिंह की पत्नी साधना की हत्या कर 3 दिन तक लाश को घर पर ही रखने वाले उसके 16 साल के बेटे से पुलिस ने दोबारा पूछताछ की तो वे हैरान रह गए. बेटे ने पुलिस के सामने आज फिर शनिवार की रात को हुई घटना के बारे में बताया कि रात 12 बजे तक उसकी मां व बहन सो गई थीं. उसने कई बार उठने की कोशिश की. मगर हिम्मत नहीं हुई. रात 2 बजे वह उठा और अलमारी से पापा की पिस्टल निकाली. पिस्टल के बैग में 4 बुलेट थी और मैगजीन खाली. उसने कांपते हुए हाथों से पिस्टल की मैगजीन में बुलेट भरी. मम्मी का डर इस कदर था कि उसके हाथों से 3 बुलेट गिर गई व सिर्फ एक ही बुलेट मैगजीन में लोड कर पाया.

Also Read: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने मां को उतार दिया मौत के घाट, घर में छिपाए रखा शव, ऐसे हुआ खुलासा
‘मां बिस्तर में ही तड़पने लगी’

पुलिस की दोबारा पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने बताया कि उसने अपनी फायरिंग स्किल से गेम में कई टारगेट पूरे किए थे. मगर पहली बार रियल गन चलाने जा रहा था. इसलिए वो डर रहा था. उसने ठान लिया था कि वह अपनी मां को मार देगा. इसलिए मम्मी के दाहिने कान के पास पिस्टल लगाई और आंखें बंद कर गोली दाग दी. आरोपी नाबालिग ने बताया कि गोली लगते ही मां बिस्तर में ही तड़पने लगी. इस बीच उसकी बहन जग गई. इसके बाद वह अपनी बहन को लेकर स्टडी रूम में चला गया.

दोस्‍त को लाश ठ‍िकाने के दे रहा था 5000 रुपये

पुल‍िस को दी जानकारी के मुताबिक, पीजीआई क्षेत्र की कोतवाली की यमुनापुरम कॉलोनी में पब्‍जी गेम के चक्‍कर हुई इस वारदात में पता चला है कि वह शव को ठ‍िकाने के लिए भी साज‍िश कर रहा था. उसने मंगलवार की सुबह एक दोस्‍त से मदद मांगी थी. दोस्‍त के मना करने पर वह उसे 5000 रुपये का ऑफर भी दे रहा था. मगर वह लड़का तैयार नहीं हुआ. इसके बाद घर से तेज दुर्गंध आने लगी. पड़ोस‍ियों ने इसकी जानकारी पुल‍िस को दी. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें