19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khatauli By-Election: अभिषेक चौधरी के दांव से RLD को झटका, BJP में शामिल, रोमांचक हुई उपचुनाव की जंग

अभिषेक ने उपचुनाव को लेकर आरएलडी से टिकट मांगा था. लेकिन, पार्टी ने इस सीट से पूर्व विधायक मदन भैया को उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसी वजह से अभिषेक नाराज हो गए और उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली. अभिषेक के इस दांव से खतौली उपचुनाव की जंग रोमांचक हो गई है.

Lucknow News: मुजफ्फरनगर ​की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत का दावा कर रही राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को बड़ा झटका लगा है. उपचुनाव से ठीक पहले पार्टी नेता अभिषेक चौधरी ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

उन्होंने उपचुनाव को लेकर आरएलडी से टिकट मांगा था. लेकिन, पार्टी ने इस सीट से पूर्व विधायक मदन भैया को उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसी वजह से अभिषेक नाराज हो गए और उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली. अभिषेक के इस दांव से खतौली उपचुनाव की जंग रोमांचक हो गई है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार की रात अपने आवास पर अभिषेक चौधरी को पार्टी में शामिल कराया. उपचुनाव को लेकर इस सियासी घटनाक्रम से भाजपा उत्साहित है. पार्टी ने और ज्यादा अंतर से खतौली विधानसभा सीट जीतने का दावा किया है.

इससे पहले रालोद नेता अभिषेक चौधरी ने मंगलवार को खतौली आवास विकास कॉलोनी में समर्थकों के साथ बैठक की. अभिषेक चौधरी ने कहा कि पहले 2017 और फिर 2022 में टिकट नहीं मिला. अब उप चुनाव में पूर्व विधायक मदन भैया को प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर नई राजनीतिक राह पर चलने की घोषणा की. इसके बाद रात में वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मिलकर पार्टी में शामिल हो गए.

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अपने लखनऊ आवास पर अभिषेक चौधरी गुर्जर को उनके समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी का पट्का पहनाकर अभिषेक चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके भाजपा में सम्मिलित होने से हमें मजबूती मिलेगी.अभिषेक चौधरी के बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने में बल मिलेगा.

जयंत चौधरी को धरातल की हकीकत का नहीं पता

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अभिषेक चौधरी ने कहा कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी जमीन की हकीकत से कट चुके हैं. वे लगातार पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीब कल्याण के काम कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में पार्टी की नीति व सिद्धान्तों के अनुसार कार्य करते हुए वह भाजपा के एक सिपाही के रूप में काम करेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel