36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव को लेकर BJP में खींचतान शुरू, कानपुर में एक सीट पर आठ दावेदार

UP MLC Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद एमएलसी चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही, अब एमएलसी का टिकट पाने के लिए पार्टियों में खींचतान शुरू हो गई है. कानपुर में एक सीट पर भाजपा के आठ नेता दावेदारी कर रहे हैं.

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में नयी सरकार के गठन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच निर्वाचन आयोग और पार्टियों की ओर से एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाइयों की तरफ से दावेदारों का नाम भी क्षेत्रीय इकाई के द्वारा प्रदेश भेजा जा रहा है. अभी तक कानपुर नगर, कानपुर देहात और फतेहपुर मिलकर बनी एक सीट पर अभी तक आठ दावेदार सामने आ चुके हैं, जबकि कानपुर बुंदेलखंड की चारों सीटों पर 25 लोग दावा कर चुके हैं.

केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा उम्मीदवारों के नाम

वहीं, पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन दावेदारों में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष, कई क्षेत्रीय इकाई के पदाधिकारी और पार्टी से जुड़े नेता शामिल है. इस बीच, एमएलसी प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी प्रदेश स्तर पर भाजपा ने पैनल बनाया है. इस पैनल की सहमति के बाद संभावित उम्मीदवार के नाम केंद्रीय इकाई को भेज दिए जाएंगे.

Also Read: Kanpur News: बसपा प्रत्याशी समेत आठ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, यह है पूरा मामला
9 अप्रैल को होगा मतदान

बता दें कि 15 मार्च से नामांकन भरने की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एमएलसी चुनाव का मतदान 9 अप्रैल को होगा. जो मतदाता जिस जिले में रहता है, वह उसी जिले में मतदान कर सकता है. इस चुनाव में सांसद, विधायक, महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष- प्रमुख, और प्रधान मतदान कर सकेंगे.

Also Read: Kanpur News: विधानसभा के बाद अब एमएलसी चुनाव का बजेगा बिगुल, दावेदार ठोकने लगे ताल
विधान परिषद की 36 खाली सीटों पर चुनाव

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 36 खाली सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा है. विधानसभा के उलट यहां चुनिंदा लोग ही वोट डाल सकते हैं. विधान परिषद में विधानसभा के एक तिहाई से ज्यादा सदस्य नहीं होने चाहिए. मसलन यूपी में 403 विधानसभा सदस्य हैं, तो विधान परिषद में 134 से ज्यादा सदस्य नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा विधान परिषद में कम से कम 40 सदस्य होना जरूरी है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें