13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमार विश्वास को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, सीएम केजरीवाल पर लगे आरोप के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा के बाद Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है.

UP Election 2022: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मी के बीच कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास, सीएम अरविंद केजरीवाल पर की गई टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा के बाद Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रदान करता है सुरक्षा

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय, इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के परामर्श पर हर साल कई चर्चित हस्तियों की सुरक्षा की समीक्षा करता है, और खतरे की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा देने और न देने पर फैसला लिया जाता है, साथ ही सुरक्षा के श्रेणी स्तर में भी बदलाव करता है. केंद्र सरकार, नेताओं, अधिकारियों, उद्योगपतियों और सामाजिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण और चर्चित शख्सियत को सुरक्षा देने का फैसला लेती है. Y सिक्योरिटी प्राप्त लोगों की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं, जिसमें 1 या कभी-कभी 2 कंमाडो और 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर शामिल होते हैं.

कुमार विश्वास को मिली सुरक्षा

दरअसल, कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. समीक्षा करने के बाद और खुफिया सूचनाओं के आधार पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. विश्वास ने केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा.

पंजाब के सीएम ने की मामले में जांच की मांग

वहीं दूसरी ओर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के दावे की जांच कराने की मांग की है. चन्नी ने ट्वीट कर लिखा, पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दें. राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें