Varanasi News: केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ आज देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया है. ऐसेे में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते अलर्ट मोड पर है. वाराणसी जिले में प्रवेश करने वाली सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिले में आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है, और रेलवे स्टेशनों सहित रोडवेज पर काफी फोर्स की तैनात की गई है. जिले की सीमा पर पुलिसकर्मियों और पीएसी की तैनाती की गई है.
वाराणसी में अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया था. वाराणसी रोडवेज में तोड़फोड़ की गई थी. इस बवाल में पुलिस ने अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए 27 उपद्रवियों से क्षतिपूर्ति की वसूली की जाएगी. यह सभी वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़ के हैं. जिलाधिकारी ने इसका पूरा प्रस्ताव 27 व्यक्तियों के नाम और सभी फोटो, वीडियो साक्ष्य सहित तैयार कराकर सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली किए जाने की आदेश दिया है.
वाराणसी में 17 जून को हुई तोड़फोड़ और हिंसा में अब तक 9 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. मामले 57 अन्य उपद्रवियों को चिन्हित किया जा चुका है, उनके गिरफ्तारी का प्रयास वाराणसी पुलिस की टीमें कर रही हैं. सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान का आकलन चल रहा है. इसकी क्षतिपूर्ति की कार्रवाई ट्रिब्यूनल के माध्यम से कराई जाएगी.
वाराणसी जिला प्रशासन ने सेना भर्ती की तैयारी कराने वाले कोचिंग संचालकों को शख्त हिदायत दी है. अगर किसी प्रकार की हिंसा हुई तो उसकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी और किसी कोचिंग संचालक का नाम हिंसा में आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन उपद्रवियों का नाम हिंसा में आया है. उनकी सूची बना कर सेना भर्ती कार्यालय को भी भेजी जाएगी.
वाराणसी डीएम ने बताया की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसा को एवं तोड़फोड़ गतिविधि में लिप्त में पकड़े गए उपद्रवी तत्वों से सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वाराणसी में उपद्रवियों द्वारा कुल 36 बसों को नुकसान पहुंचाया गया था. जिसमे 12 .97.439 रुपए की संपत्ति की क्षति हुई है. 27 लोगों को जेल भेजा गया है बाकी लोगों की पहचान की जा रही है और सभी की गिरफ्तारी होने के बाद क्षतिपूर्ति की वसूली की जाएगी.
वाराणसी जिलाधिकारी ने युवाओं से अपील भी की है कि, किसी के बहकावे में न आए और ऐसे किसी भी अराजक कार्य में लिप्त न हों. पकड़े जाने पर जहा युवाओं का भविष्य बर्बाद होगा और सरकारी नौकरी से भी वंचित रह जाएंगे. सरकारी संपत्ति का नुकसान होगा उनसे ही वसूला जाएगा.
रिपोर्ट- विपिन सिंह