15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Etawah News: इटावा में काल बनकर गिरी कच्ची दीवार, चार सगे भाई-बहन की दबकर मौत, एक भाई और दादी घायल

Etawah News: इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में बारिश के चलते दीवार गिरने से चार सगे मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई. इसके अलावा एक भाई और दादी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etawah News: प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. ताजा मामला इटावा जिले का थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव है. जहां बारिश के चलते दीवार गिरने से चार सगे मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई. इसके अलावा एक भाई और दादी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

दरअसल, यह घटना रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है. चंद्रपुरा गांव में बारिश के चलते एक घर की दीवार गिरने से अंदर सो रहे चार अनाथ भाई-बहनों की दबकर मौत हो गई. इसके अलावा एक भाई और बुजुर्ग दादी भी हादसे में घायल हो गए. दीवार गिरने की आवाज और घर में मची चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया, जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

घटना में मारे गए चारों मासूम भाई-बहनों की पहचान सीकू (10), अभि (8), सोनू (7) और आरती (5) के रूप में की गई है. इसके अलावा मृतक बच्चों का भाई ऋषभ (4) और उनकी दादी शारदा देवी (75) की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे अनाथ हैं, उनके माता-पिता की 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी है. ऐसे में इन बच्चों के देखरेख उनकी दादी ही कर रही थी.

इस संबंध में जिला अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि, बारिश के चलते इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव चंद्रपुरा में दीवार के मलबे में दबकर 4 सगे भाई बहनों की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा. इसके अलावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel