Snow Mode: अगर आप सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो अपनी नई कार या SUV में दिए गए Snow Mode को समझना बहुत जरूरी है. बर्फबारी और बेहद ठंडे मौसम में ड्राइव करते समय यह मोड काफी काम आता है. Snow Mode आजकल ज्यादातर मॉडर्न कारों में मिलने वाले अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स का हिस्सा होता है. इसे खास तौर पर बर्फीली और फिसलन भरी सड़कों पर बेहतर ग्रिप और कंट्रोल देने के लिए बनाया गया है, ताकि सर्दियों में ड्राइविंग ज्यादा सेफ हो सके. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Snow Mode ऑन करने के बाद क्या होता है?
Snow Mode ऑन करते ही कार के कई सिस्टम अपने-आप एडजस्ट हो जाते हैं और गाड़ी का रिस्पॉन्स बदल जाता है. इसमें एक्सीलेरेटर और ट्रैक्शन कंट्रोल इस तरह काम करते हैं कि पहियों को फिसलने से रोका जा सके. पावर को जरूरत के हिसाब से पहियों तक पहुंचाया जाता है, जिससे फिसलन भरी सड़कों पर कार कंट्रोल में रहती है. Snow Mode की मदद से ड्राइवर सर्दियों के मुश्किल हालात में भी ज्यादा सेफ और आराम से ड्राइव कर पाते हैं.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे इलाकों में, जहां सर्दी या बर्फबारी आम बात है, वहां गाड़ी का स्नो मोड इस्तेमाल करना हादसों का खतरा काफी हद तक कम कर सकता है. सर्दियों में होने वाले कई एक्सीडेंट्स की वजह खराब ग्रिप और कम विजिबिलिटी होती है. ऐसे में स्नो मोड को सही तरीके से इस्तेमाल करना आज की मॉडर्न कार चलाने वालों के लिए एक जरूरी ड्राइविंग जानकारी बन जाता है.
सर्दियों में ड्राइविंग करते समय ध्यान में रखें ये बातें
स्नो मोड ऑन करने के साथ-साथ सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जैसे कम ट्रैक्शन को देखते हुए गाड़ी की रफ्तार कम रखें, दूसरे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें ताकि समय पर ब्रेक लगाया जा सके, कम दिखाई देने पर फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें और अचानक मोड़ या तेज ब्रेक से बचें, क्योंकि इससे गाड़ी फिसल सकती है.
इतना ही नहीं, ड्राइवर्स को रेगुलर अपनी गाड़ी के टायरों में हवा भी चेक करते रहनी चाहिए, क्योंकि सही प्रेशर वाले टायर बर्फीली सड़कों पर बेहतर पकड़ बनाते हैं. इसके अलावा ब्रेक और लाइट्स सही हालत में हों, यह चेक करना भी सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: एक छोटी सी चूक और हो जाएंगे हादसे का शिकार, कोहरे में गाड़ी चलाते समय जरूर रखें ये 6 बातें याद

