22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: फरार प्रोफेसर विनय पाठक का सीएसजेएमयू ने जारी किया वेतन, CBI जांच की कवायद हुई शुरू

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के कुलपति प्रो. विनय पाठक कमीशन और भ्रष्टाचार के मामले में दिनों महीने से फरार चल रहे हैं. इसी बीच सीएसजेएमयू प्रशासन ने फ़रार कुलपति विनय पाठक का करीब दो माह का वेतन पास कर दिया है.

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के कुलपति प्रो. विनय पाठक कमीशन और भ्रष्टाचार के मामले में दिनों महीने से फरार चल रहे हैं. एसटीएफ अभी तक जांच कर रही थी. कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई थीं. इसी बीच सीएसजेएमयू प्रशासन ने फ़रार कुलपति विनय पाठक का करीब दो माह का वेतन पास कर दिया है. पाठक की सैलरी रिलीज होते ही मामला सुर्खियों में आ गया. मामले की जांच में सीबीआई जुट गई. विवि के कर्मी व अफसर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप

विवि के कर्मियों का कहना है कि प्रो. पाठक पर जब से भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, और लखनऊ में उस मामले को लेकर FIR दर्ज हुई है, तब से वह कैंपस नहीं आए, न ही अपने कार्यालय पहुंचे. ऐसे में उनका वेतन पास हो जाना हैरानी भरा फैसला है.

5 जनवरी तक विनय पाठक ने ली मेडिकल लीव

सैलरी रिलीज़ होने के मामले पर सीएसजेएमयू के पूर्व वित्त अधिकारी पीएस चौधरी का कहना है कि प्रोफेसर विनय पाठक ने पांच जनवरी तक मेडिकल लीव अप्लाई कर रखी थी. उन लीव के आधार पर ही उनका वेतन जारी किया गया. राजभवन ने उनके चिकित्सीय अवकाश को स्वीकृत किया था. कहीं न कहीं इस पूरे मामले की जानकारी विवि के सभी आला प्रशासनिक अफसरों को थी, लेकिन अन्य किसी अफसर ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

क्या है पूरा मामला

विनय पाठक के मामले में एसटीएफ ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है. जांच के दौरान विवि के कई प्रोफेसरों से भी पूछताछ हुई थी. नाम न छापने के शर्त पर एक अफसर का कहना है कि वीसी विनय पाठक ने अपने चहेते प्रोफेसरों को मनचाहे पद पर बैठा दिया. कैंपस के अंदर यह भी चर्चा है कि आखिर प्रोफसेर पाठक अपने मामले में बचेंगे या नपेंगे. उनके मामले को लेकर सीबीआई जांच की कवायद भी शुरू हो गई है

सीबीआई दर्ज करेगी केस

सीबीआई ने सीएसजेएमयू कुलपति प्रो. विनय पाठक के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा की गई सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई अब सीबीआई जल्द ही केस दर्ज करेगी. राज्य सरकार ने प्रो. पाठक के खिलाफ रंगदारी, कमीशन और अवैध वसूली के मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी. इस संबंध में भारत सरकार को पत्र भेजा गया था.

Also Read: कानपुर में मिला हिमालयन गिद्ध, 5 फीट लंबे हैं पंख, पब्लिक ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा, मादा की तलाश जारी…

प्रो. पाठक व उनके करीबी एक्सएलआईसीटी कंपनी के एमडी अजय मिश्रा पर लखनऊ में अक्टूबर में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसकी जांच एसटीएफ कर रही थी और अब तक अजय मिश्रा समेत तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. आगरा विश्वविद्यालय में परीक्षा कराने वाली कंपनी डिजिटेक्स टेक्नोलॉजीज इंडिया प्रा. लि. के एमडी डेविड मारियो डेनिस ने अजय मिश्रा के जरिए प्रो. पाठक पर कमीशन लेने समेत अन्य आरोप लगाए थे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें