31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in UP: यूपी में अनलॉक के 61 दिनों में 11 गुना बढ़े कोरोना संक्रमित, 89 हजार पार हुई मरीजों की संख्या

Coronavirus in UP राज्य में एक जून को लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना की स्पीड अनलॉक हो गयी. एक जून को राज्य में महज 8362 मरीज थे. लेकिन, अब यह संख्या 89711 पहुंच गयी है.

Coronavirus in UP, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के हालात भयावह हो रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की लखनऊ के पीजीआई में मौत हो गयी. जबकि, चार और कैबिनेट मंत्री कोरोना की चपेट में आये हैं. राज्य में एक जून को लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना की स्पीड अनलॉक हो गयी. एक जून को राज्य में महज 8362 मरीज थे. लेकिन, अब यह संख्या 89711 पहुंच गयी है.

जून-जुलाई माह में यूपी में कोरोना के 11 गुना मरीज बढ़े हैं.

मार्च में सामने आया था पहला केस : यूपी में मार्च माह में आगरा के जूता कारोबारी और उसके परिजन कोरोना की चपेट में आये थे. इसके बाद 22 मार्च से यूपी में लॉकडाउन घोषित किया गया. इसके बाद मई माह तक तीन माह में महज 8,362 पॉजिटिव केस सामने आये थे. इसके लगभग 20 दिन बाद मरीजों की संख्या दोगुनी होकर 16,602 हो गयी थी. मात्र पांच दिन बाद यानी 25 जून को कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गयी. वहीं, 26 जुलाई को यह कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 हजार पार कई गयी है और अब एक अगस्त तक राज्य में कोरोना के 89 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं.

बीते 8 दिनों में कोरोना केस में आया सबसे बड़ा उछाल

जुलाई के बीते आठ दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे अधिक तेजी आयी. 19 जुलाई को 2,250 मरीज सामने आये थे. यह पहला मौका था जब एक दिन में मरीजों का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया था. इसके बाद 20 जून को 1,924 मरीज मिले और फिर हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती चली गयी. बीते छह दिन यानि की 21 से 26 जुलाई के दौरान 15,914 मरीज सामने आये हैं. इस दौरान जांच की संख्या भी प्रतिदिन 70 से एक लाख के बीच रही है.यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 89,711 हो गयी है. जबकि, अब तक 1677 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में 36,037 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, अब तक कुल 51,334 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

सबसे ज्यादा इन छह शहरों में

शहर एक्टिव केस मौत डिस्चार्ज

लखनऊ 4090 101 4149

कानपुर नगर 2940 202 2188

वाराणसी 1677 74 1263

प्रयागराज 1612 55 951

बरेली 1468 62 915

गोरखपुर 1093 52 107

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें