23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2023: सीएम योगी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, बोले- अग्रणी राज्य बनाने को कर रहे काम…

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्याें के परिणामस्वरूप आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है.

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को वर्ष 2023 की शुरुआत के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि वह प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना करते हैं.

सीएम ने साथ ही लोगों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नववर्ष के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में सभी सावधानियां बरतें. कोरोना के नए वैरिएंट के कारण उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी है और सरकार पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुकी है.

सीएम योगी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्याें के परिणामस्वरूप आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है. डबल इंजन की सरकार के विकास कार्याें का लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नववर्ष के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में सभी सावधानियां बरतने की अपील की है.

देश निर्माण के लिए नये लक्ष्य को तय करने का करें संकल्प

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष हमें नई आशा एवं प्रेरणा लेकर आता है. नये वर्ष पर हम सबको संकल्प लेकर देश निर्माण के लिए नये लक्ष्य तय करना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर उतरोत्तर प्रगति कर रहा है, जिसके फलस्वरूप देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर पहुंच चुकी है.

Also Read: UP Nikay Chunav: सभी 75 जिलों में जाएगा आयोग, तीन महीने में सौंपेगा प्रारंभिक रिपोर्ट, हर दिन होगी बैठक

पर्यटन मंत्री ने प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि नव वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाये और एक दूसरे के प्रति भाईचारा की भावना मजबूत करते हुए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें. साथ ही कोरोना के नियमों का पालन कर स्वयं एवं समाज को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें